Mumbai , 24 सितंबर . Mumbai के बांगुर नगर Police स्टेशन ने मशहूर उद्योगपति नुस्ली नेविल वाडिया और उनकी पत्नी समेत कई लोगों के खिलाफ 30 साल पुराने मामले में First Information Report दर्ज की है. यह कार्रवाई फेरानी होटल्स प्राइवेट लिमिटेड की शिकायत पर बोरीवली मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के बाद की गई.
Mumbai Police के मुताबिक, उद्योगपति नुस्ली नेविल वाडिया (81), उनकी पत्नी मौरीन नुस्ली वाडिया (78), पुत्र नेस वाडिया (54), जहांगीर नुस्ली वाडिया (52), और अन्य सहित कुल सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और वित्तीय लाभ के इरादे से नकली दस्तावेजों के इस्तेमाल के आरोप में First Information Report दर्ज की गई है.
Police ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4), 331(2), 336(3), 339, 340(2), 61(2), और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है.
शिकायत में आरोप है कि वाडिया परिवार और अन्य ने वित्तीय लाभ के लिए जाली और मनगढ़ंत दस्तावेजों का इस्तेमाल किया.
यह मामला मलाड में एक भूखंड से जुड़े 30 साल पुराने विकास समझौते से संबंधित है, जिसमें वाडिया और फेरानी होटल्स के बीच विवाद हुआ. फेरानी होटल्स को बिल्डर के. रहेजा के साथ मिलकर इस जमीन का विकास करना था, जिसमें वाडिया को बिक्री आय का 12 प्रतिशत हिस्सा मिलना था.
2008 में हिस्सेदारी और जमीन के प्रबंधन को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो बॉम्बे हाईकोर्ट और Supreme court तक पहुंचा.
फेरानी होटल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेंद्र चंदे (70) ने आरोप लगाया कि वाडिया परिवार ने 2010 में बॉम्बे हाईकोर्ट में एक कमर्शियल मामले में जाली दस्तावेज पेश किए. चंदे ने 15 मार्च 2025 को बांगुर नगर Police स्टेशन और 24 मार्च को Mumbai Police कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज की थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने बोरीवली कोर्ट का रुख किया.
कोर्ट के आदेश पर अब Police ने First Information Report दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
–
एफएम/एबीएम
You may also like
जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस का आज से नियमित संचालन! सफर में इन 8 स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन, देखे पूरा शेड्यूल
अमित शाह आज बिहार के अररिया में भाजपा मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित
Rajasthan Weather Update: अब इन संभागों के लिए जारी हुआ है बारिश का अलर्ट
कर्नाटक की गुफा में रह रही नीना कुटिना अपनी दो बेटियों के साथ लौटेंगी रूस, हाईकोर्ट ने दी अनुमति
Share Market Crash: निवेशकों के साढ़े 6 लाख करोड़ रुपये स्वाहा! 7 महीने की सबसे लंबी गिरावट, जानें 29 सिंतबर को कैसी रहेगी चाल