Next Story
Newszop

नॉन- एसी ट्रेन वंदे भारत की तर्ज पर बनी, पीएम मोदी की इस सौगात से आम लोगों को होगा फायदा: डीआरएम जयंत कुमार चौधरी

Send Push

पटना, 18 जुलाई . प्रधानमंत्री मोदी बिहार के मोतिहारी दौरे के दौरान Friday को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन बिहार को कई राज्यों से जोड़ने के साथ ही यात्रियों को किफायती और आरामदायक सफर भी मुहैया कराएगी. दानापुर मंडल के अधिकारी जयंत कुमार चौधरी ने इस बारे में समाचार एजेंसी को बताया. उन्होंने कहा कि यह ट्रेन आम जनता के लिए सस्ती और आरामदायक यात्रा का शानदार अवसर है.

उन्होंने कहा कि यह पहली अमृत भारत एक्सप्रेस है, जो प्रतिदिन राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से New Delhi के बीच चलेगी. ट्रेन (संख्या 22361) राजेंद्र नगर टर्मिनल से रात 7:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:10 बजे New Delhi पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन (संख्या 22362) New Delhi से 1 अगस्त से रात 7:10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11:45 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन 1005 किलोमीटर की दूरी 16 घंटे 25 मिनट में तय करेगी.

डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने ट्रेन के शेड्यूल के बारे में भी जानकारी दी. ये ट्रेन पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू), सूबेदारगंज (प्रयागराज के पास), गोविंदपुरी (कानपुर के पास) और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. यह गैर-वातानुकूलित (नॉन-एसी) ट्रेन वंदे भारत की तर्ज पर बनाई गई है, जो आम लोगों के लिए सुपर कम्फर्ट यात्रा प्रदान करेगी. इसकी अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह उन रेलखंडों पर पूरी गति से चलेगी जो इसके लिए उपयुक्त हैं. स्लीपर क्लास का किराया लगभग 700 रुपये है, जो इसे किफायती बनाता है. ट्रेन में 22 डिब्बे हैं, जिनमें 12 स्लीपर, 8 सामान्य और 2 सामान डिब्बे शामिल हैं. इसमें आधुनिक सुविधाएं जैसे मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, बायो-टॉयलेट और आरामदायक सीटें हैं.

उन्होंने आगे बताया कि यह दानापुर मंडल के लिए गर्व की बात है. इससे पहले सहरसा से Mumbai के लिए एक अमृत भारत ट्रेन दानापुर होकर गुजरती थी, लेकिन यह पहली ट्रेन है जो पटना से शुरू होगी. भविष्य में और भी अमृत भारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी.

एसएचके/केआर

The post नॉन- एसी ट्रेन वंदे भारत की तर्ज पर बनी, पीएम मोदी की इस सौगात से आम लोगों को होगा फायदा: डीआरएम जयंत कुमार चौधरी first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now