Mumbai , 30 अक्टूबर . भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित Actress निधि झा ने Thursday को अपने जीवन के एक बेहद खास और खुशी से भरे मौके को social media के जरिए फैंस के साथ साझा किया.
उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में एक खुशखबरी दी कि वह दूसरी बार मां बनी हैं. उनके इस पोस्ट ने social media पर लोगों का खासा ध्यान आकर्षित किया. फैंस लगातार उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.
दरअसल, निधि झा ने बेटी को जन्म दिया है. उन्होंने अपनी बेटी संग एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है और कैप्शन में बड़े ही भावुक शब्दों में लिखा, “दरअसल, निधि झा ने बेटी को जन्म दिया है. उन्होंने अपनी बेटी संग एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है और कैप्शन में बड़े ही भावुक शब्दों में लिखा, “लक्ष्मी आईं हैं. समस्त भोजपुरिया जहान, आप सभी मेरा परिवार हैं. आज सुबह हमारे परिवार में बिटिया रानी आई हैं. आप सभी हमारी लक्ष्मी बिटिया को बहुत सारा आशीर्वाद देकर हमें अनुग्रहित करें. धन्यवाद.”
निधि झा की निजी जिंदगी भी उनकी फैन फॉलोइंग जितनी ही दिलचस्प है. उन्होंने साल 2022 में भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय Actor यश कुमार से शादी की थी. दोनों की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी चर्चित रही है. दोनों ने एक-दूसरे के साथ कई प्रोजेक्ट्स में काम किया. उनका रिश्ता सिर्फ पर्दे तक ही सीमित नहीं रहा. दोनों की नजदीकियां साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘इंडिया वर्सेस Pakistan’ के सेट से बढ़ना शुरू हो गई थीं, और इसी साल यश का अपनी पहली पत्नी अंजना सिंह के साथ तलाक भी हुआ था.
सेट पर शुरू हुई दोस्ती कब प्यार में बदली, इसका पता खुद दोनों को भी धीरे-धीरे चला. लंबे समय तक एक-दूसरे को समझने और साथ निभाने के बाद दोनों ने साल 2022 में शादी का फैसला किया. शादी के कुछ समय बाद ही दोनों ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने शिवाय रखा. अब दूसरी बार मां बनने की खबर ने उनके परिवार में खुशियों का माहौल और भी बढ़ा दिया है.
–
पीके/एएस
You may also like

BSNL Q2 Results: 93% रेवेन्यू रन रेट... बीएसएनएल ने कमाल कर दिया, दूसरी तिमाही में बढ़ गई कमाई, कितना हुआ मुनाफा?

कांग्रेस MP इमरान मसूद ने भगत सिंह से की हमास की तुलना? बेड़ियों में जकड़ा युवक बोला- देशद्रोह पर माफी मांगें

स्मृति मंधाना को अपनी आंखों पर नहीं हुआ भरोसा, डीआरएस का रिप्ले देखकर यूं चौंक गईं, रिएक्शन वायरल

हॉकी इंडिया ने भारत को दो ओलंपिक गोल्ड दिलाने वाले के.डी. सिंह 'बाबू' को किया याद

भारी बारिश के कारण नेपाल के अधिकांश राजमार्गों पर रात में सफर करने पर रोक




