नोएडा, 4 अक्टूबर . नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में Saturday सुबह क्लो नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई. यह कंपनी सेक्टर-63 के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है और यहां मुख्य रूप से केबल वायर की असेंबलिंग का काम किया जाता है.
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही फायर विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग कंपनी के दूसरे तल पर लगी थी और तेजी से फैलने लगी थी, लेकिन दमकलकर्मियों की तत्परता से आग को अन्य हिस्सों तक फैलने से रोक लिया गया.
हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है. कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली कि इस आगजनी में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई. सभी लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे. Police और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और फायर विभाग के साथ समन्वय कर आग पर नियंत्रण की कार्रवाई पूरी की.
फायर अधिकारियों का कहना है कि कंपनी में बड़ी मात्रा में केबल वायर और प्लास्टिक से जुड़ा सामान मौजूद था, जिसके कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया था. हालांकि दमकलकर्मियों ने पूरी सावधानी के साथ आग को बुझाया और हालात पर नियंत्रण पाया. आग लगने की घटना के बाद प्रशासन भी अब जांच में जुट गया है कि कंपनी ने सुरक्षा मानकों का पालन किया था या नहीं. फिलहाल आग पूरी तरह से बुझा दी गई है और स्थिति सामान्य है.
–
पीकेटी/एएस
You may also like
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान
पदाधिकारियों व विचार परिवार की शक्ति से भाजपा जीतेगी एमएलसी चुनाव : सन्तविलास शिवहरे
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश