मुंबई, 12 मई . ‘किसी का भाई किसी की जान’, ‘द भूतनी’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं अभिनेत्री पलक तिवारी ने समाचार एजेंसी से बात की. उन्होंने बातचीत के दौरान अपनी मां, टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी से तुलना किए जाने पर अपनी राय रखी. अभिनेत्री का मानना है कि उनसे तुलना करना सही नहीं है.
पलक ने मां से तुलना किए जाने पर कहा कि उनकी मां का करियर शानदार और सफल रहा है, जबकि वह अभी शुरुआती दौर में हैं. ऐसे में तुलना करना गलत है.
‘बिजली-बिजली गर्ल’ के नाम से मशहूर पलक अपनी मां को रोल मॉडल मानती हैं. खुद को अपनी मां की तरह ही शालीनता और आत्मविश्वास के साथ दर्शकों के सामने पेश करना चाहती हैं.
अभिनेत्री ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं इस पर चुप रहना ही बेहतर समझती हूं और मां पर ही छोड़ देती हूं. उन्होंने अपनी जिंदगी में जो कुछ भी हासिल किया है, उसके बाद उनकी तुलना आधी उम्र के किसी व्यक्ति से की जाए – यह सही नहीं है. मुझे नहीं लगता कि मैं उनकी तरह दिखती हूं, लेकिन मेरा सपना है कि एक दिन मैं भी उनके जैसी बनूं. अगर मैं दर्शकों से उनके जितना जुड़ पाती हूं, तो मैं खुद को सफल मानूंगी.”
मनोरंजन इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी जल्द ही गुड्डू धनोआ के निर्देशन में तैयार ‘रोमियो एस 3’ में नजर आएंगी. एक्शन-ड्रामा की शूटिंग के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “‘रोमियो एस 3’ मेरे लिए एक बड़ा अवसर है. गुड्डू सर ने मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने का जो अवसर दिया, वह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. शूटिंग के दौरान मुझे यही लगता था कि मुझे अपना बेस्ट देना है. उन्होंने बड़े स्टार्स के साथ काम किया है और वह बेहतरीन निर्देशक हैं. उनके साथ काम करना सम्मान की बात है.”
पलक ने आगे बताया, “एक्शन फिल्में मजेदार होती हैं और इसे दर्शक काफी पसंद करते हैं. फिल्म में काम करना मेरे लिए रोमांचक रहा.”
‘रोमियो एस 3’ 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें पलक एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं, ठाकुर अनूप सिंह पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे.
–
एमटी/केआर
You may also like
श्रीगंगानगर में ब्लैकआउट के बाद हालात हुए सामान्य, वीडियो में जानें कल खुल सकते है स्कूल-कॉलेज और लाइब्रेरी
Parenting Tips : बच्चा बार-बार रोता है तो हर बार दूध न दें, समझें ये 5 अहम वजहें
लड़की की हैंडराइटिंग पर फिदा हुई पूरी दुनिया, कम्पूटर भी हुआ फेल⌄ “ |
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर क्या बोलीं अनुष्का शर्मा
इब्राहीम अली खान का फिल्मी सफर: नेपो-किड की पहचान और प्रोत्साहन