Bhopal /New Delhi, 30 अगस्त . केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Saturday को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दो किलोमीटर तक साइकिल चलाई और भारत को स्वस्थ बनाने की अपील की.
विदिशा दौरे के दौरान Union Minister शिवराज सिंह ऊर्जा और उत्साह से लबरेज नजर आए. उन्होंने पूरे दिन अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत कर जनता से सीधा संवाद किया. इसी कड़ी में जब शिवराज सिंह खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित खेल दिवस कार्यक्रम के मंच पर पहुंचे तो युवाओं का जोश देखने लायक था.
युवाओं से बातचीत के बाद शिवराज सिंह खुद भी मैदान में उतर आए. उन्होंने युवाओं व स्कूली बच्चों के साथ एसआईटी कॉलेज से लेकर आरटीओ दफ्तर तक लगभग दो किलोमीटर तक साइकिल चलाई. इस दौरान उन्होंने सबको यह संदेश दिया, “मन में रखो एक ही सपना, स्वस्थ बनाना है भारत अपना.”
इससे पहले Union Minister और Madhya Pradesh के पूर्व Chief Minister शिवराज सिंह चौहान ने Thursday को social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा था कि स्वदेशी ही भारत की असली शक्ति है. अगर हमें आगे बढ़ना है, तो हमें स्वदेशी को अपनाना होगा. स्वदेशी सिर्फ वस्त्र या वस्तु नहीं, यह आत्मनिर्भरता का मंत्र है. यह हमारे किसानों की मेहनत का सम्मान है, हमारे कारीगरों के हुनर की पहचान है और हमारे उद्योग व युवाओं की ताकत है.
उन्होंने कहा था कि स्वदेशी यानी अपनी माटी की खुशबू है. स्वदेशी यानी वह सामान, जिसे बनाने में हमारे देशवासियों का पसीना बहा है. जब हम स्वदेशी अपनाते हैं, तो हम सिर्फ एक वस्तु नहीं चुनते, बल्कि भारत के भविष्य को चुनते हैं. स्वदेशी से ही गांव मजबूत होंगे, किसान संपन्न होंगे, उद्योग बढ़ेंगे और भारत आत्मनिर्भर बनेगा.
–
डीकेपी/
You may also like
दूध में लौंग डालकर पी लें पुरुष फिर देखिए ये चमत्कारी फ़ायदा`
Donald Trump To European Nations On India: डोनाल्ड ट्रंप का एक और भारत विरोधी कदम, यूरोपीय देशों से भी प्रतिबंध लगाते हुए तेल और गैस न खरीदने को कहा!
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में हो सकता थानेदारों का तबादला
सुहागरात मनाने को बेताब था दिव्यांग पति, दुल्हन छत से कूद भागने लगी, लेकिन भगवान ने दी ऐसी सजा..`
पति के दोस्त के साथ ससुराल चली गई पत्नी, गुस्से से आगबबूला हुआ हसबैंड, हथौड़े से वारकर युवक की हत्या