अगली ख़बर
Newszop

लालू यादव का दौर खत्म, बिहार की जनता का एनडीए में विश्वास: दिनेश शर्मा

Send Push

Lucknow, 7 अक्‍टूबर . बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद Political सरगर्मी तेज हो गई है. भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के उस पोस्‍ट पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्‍होंने लिखा कि छह और ग्यारह एनडीए नौ दो ग्यारह. दिनेश शर्मा ने कहा कि लालू यादव का दौर खत्म हो चुका है. बिहार की जनता का विश्‍वास एनडीए की Government पर है.

सांसद दिनेश शर्मा ने से खास बातचीत में लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा, “जो व्यक्ति अब ‘नौ दो ग्यारह’ कह रहा है, उसकी राजनीति खत्म हो चुकी है.” उन्‍होंने कहा कि लालू यादव का ‘करिश्मा’ खत्म हो चुका है. इस समय पीएम मोदी का ‘करिश्मा’ चल रहा है.

उन्‍होंने एनडीए Government की तारीफ करते हुए कहा कि जनता एनडीए Government की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है. नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में बिहार के युवाओं में विकास दिख रहा है. अब बिहार वैसा नहीं है, जिसमें गोली, बम, जाति और संप्रदाय का वर्चस्‍व होता था. आज के दौर में वहां विकास और निर्माण का वर्चस्‍व है.

Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, “जिनकी भावनाएं, शारीरिक सुंदरता और आंतरिक अनुग्रह पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित हैं, वे विदेशी भूमि के अपने प्रेम के लिए जाने जाते हैं. इसमें आश्चर्य की क्या बात है? वे Prime Minister Narendra Modi पर सवाल उठाते हैं, जो देश को मजबूत करने और Governmentी काम करने के लिए विदेशी दौरे पर जाते हैं. उन्हें अपने सवालों का भी जवाब देना चाहिए. Political रूप से बेरोजगारी में अगर वह पिकनिक मनाते हैं तो वह उनका अधिकार है.

दिनेश शर्मा ने Samajwadi Party के मुखिया अखिलेश यादव और सपा नेता आजम खान की मुलाकात पर कहा कि कौन किससे मिलता है यह उनकी पार्टी की रणनीति है. इस मुलाकात में दिल कितना मिलता है और कितना दुखता है, यह सोचने की बात है.

एएसएच/डीकेपी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें