New Delhi, 10 अक्टूबर . दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी के एक गंभीर मामले में Police ने 25 वर्षीय युवक सलमान को गिरफ्तार किया है.
यह कार्रवाई राष्ट्रीय साइबर क्राइम मॉनिटरिंग एजेंसी (एनसीएमईसी) की एक रिपोर्ट के आधार पर हुई, जिसमें भलस्वा डेयरी थाने को ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्री को बनाने और उसके वितरण से जुड़ी शिकायत मिली थी. रिपोर्ट में एक टेलीग्राम मोबाइल नंबर और एक संदिग्ध उपयोगकर्ता के नाम का जिक्र था, जिसके आधार पर Police ने जांच शुरू की.
Police को 1 अक्टूबर को सूचना मिली और तुरंत आईटी अधिनियम 2000 की धारा 67बी के तहत First Information Report दर्ज की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें एसीपी विजय कुमार वत्स, डीसीपी हरेश्वर स्वामी और संयुक्त सीपी विजय सिंह के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर मनीष भाटी, एसआई महेश, एचसी मनीष और constable रॉबिन शामिल थे. टीम ने तकनीकी जांच और स्थानीय खोजबीन के जरिए सलमान पुत्र नूर मोहम्मद की पहचान की, जो भलस्वा डेयरी के मकान नंबर 126, कलंदर कॉलोनी में रहता है.
Police ने सलमान के घर पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक काले रंग का वनप्लस 11आर मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसका इस्तेमाल अपराध में किया गया था. फोन को सबूत के तौर पर जब्त कर लिया गया है. जांच में पता चला कि सलमान इस मोबाइल के जरिए संदिग्ध सामग्री का संचालन कर रहा था. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है और सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है.
इस मामले ने एक बार फिर साइबर अपराधों, खासकर बच्चों के खिलाफ अपराधों की गंभीरता को उजागर किया है. Police का कहना है कि यह कार्रवाई बच्चों की सुरक्षा के लिए उनकी प्रतिबद्धता को दिखाती है. एनसीएमईसी की रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली Police ने तुरंत कार्रवाई की, जो साइबर अपराधों पर काबू पाने में उनकी सक्रियता को दर्शाता है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चिंता है और वे Police से ऐसे मामलों में सख्ती की मांग कर रहे हैं.
Police ने बताया कि जांच जारी है और अंतरराष्ट्रीय साइबर एजेंसियों के साथ मिलकर और सुराग जुटाए जा रहे हैं. सलमान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह के अपराधों को रोका जा सके. लोगों से अपील की गई है कि अगर उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो, तो तुरंत Police को सूचित करें.
–
एसएचके/एएस
You may also like
यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, 23 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में ला दिया जलजला
डोनाल्ड ट्रंप का टूटा सपना नहीं मिला नोबेल-खबर सुनते ही हुआ ऐसा हाल
कहीं आप भी सब्जी के साथ निगल तो` नहीं रहे धीमा जहर? केमिकल से ताजी दिखने वाली सब्जी की जानिए असली सच्चाई
Oppo Reno 15 Pro Max: 200MP कैमरा के साथ आएगा ये धाकड़ फोन! लॉन्च से पहले कीमत हो गई लीक
मथुरा जेल में 36 महिला बंदियों ने रखा करवा चौथ का व्रत, 13 के पति भी जेल में निरुद्ध