New Delhi, 23 अक्टूबर . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में एडिलेड में रोहित शर्मा की खेली गई 73 रन की पारी उन्हें बहुत संतुष्टि देगी.
नायर ने जियोस्टार के ‘क्रिकेट लाइव’ पर कहा, “एक खिलाड़ी के तौर पर, आप अपने कुछ बड़े शतक या दोहरे शतक भूल सकते हैं, लेकिन कुछ पारियां ऐसी होती हैं जो हमेशा याद रहती हैं, खासकर वे जिनमें आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ी हो. रोहित शर्मा भले ही इस पारी को उनके द्वारा बनाए गए रनों के लिए याद न रखें, लेकिन उन्हें व्यक्तिगत रूप से इससे बहुत संतुष्टि मिलेगी. एक बल्लेबाज के तौर पर, जब आप कठिन परिस्थितियों में रन बनाते हैं, तो आपको एक अलग तरह की खुशी मिलती है, ठीक वैसे ही जैसे एक गेंदबाज सपाट पिच पर विकेट लेता है.”
नायर ने कहा, “रोहित भले ही बड़ा स्कोर न बना पाने से निराश हों, लेकिन अंदर ही अंदर उन्हें पता होगा कि उन्होंने आज हर रन के लिए कड़ी मेहनत की है. उनका धैर्य और दृढ़ता देखने लायक थी. आज इस भारतीय टीम में मुझे सबसे ज्यादा यही बात प्रभावित करती है. जब ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया आसानी से जीत जाएगा, तब भी उन्होंने संघर्ष जारी रखा. रोहित ने इसी जज्बे को साकार किया. कठिन परिस्थिति के बावजूद, जब भी उन्हें कोई ढीली गेंद मिली, उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया. इसी इरादे और दृढ़ता ने उनकी पारी को परिभाषित किया.”
रोहित शर्मा पहले वनडे में सिर्फ 8 रन बना सके थे. पहले मैच के बाद अभिषेक नायर ने कहा था कि अगले दो मैचों में रोहित जोरदार वापसी करेंगे. रोहित शर्मा अभिषेक नायर के भरोसे पर खड़े उतरे और 73 रन की बेहतरीन पारी खेली. रोहित ने अपनी पारी से साबित किया कि उनमें अब भी क्रिकेट बाकी है.
–
पीएके
You may also like

पाकिस्तान के खिलाफ टू फ्रंट वाटर वार शुरू, तालिबान के भारत वाले प्लान से बूंद-बूंद पानी को तरसेगा जिन्ना का देश, फंसे मुल्ला मुनीर

Maharashtra News: युवक को अगवा कर बेरहमी से पीटा, पेशाब कर जाति पर किया गंदा कमेंट, महाराष्ट्र के अहिल्यानगर की घटना

महागठबंधन के लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं : चिराग पासवान –

दिल्ली पुलिस ने आईएसआईएस मॉड्यूल का पर्दाफाश किया, 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार –

Ad Guru Piyush Pandey Passes Away : विज्ञापन की दुनिया के दिग्गज एड गुरु पीयूष पांडे का निधन, 'अबकी बार मोदी सरकार' जैसे बहुत से मशहूर स्लोगन दिए




