Top News
Next Story
Newszop

जब दीपावली के दिन मनाया गया था शम्मी कपूर का जन्मदिन

Send Push

मुंबई, 31 अक्टूबर . देशभर में आज दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में बॉलीवुड की दीपावली पार्टी भी काफी सुर्खियों में रहती है. इन्हीं में से एक थी, राज कपूर की दीपावली पार्टी, जिसमें धूमधाम के साथ रोशनी का पर्व मनाया जाता था.

बताया जाता है कि दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर का जन्मदिन दीपावली के दिन पड़ा था. राज कपूर ने अपने भाई के जन्मदिन को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया था, इस पार्टी में दीपावली का रंग भी चढ़ा हुआ था.

दरअसल, शम्मी का जन्म 21 अक्टूबर 1931 को हुआ था. वर्ष 1960 में यह उत्सव और भी अधिक रोशन हो गया. इस दिन राज कपूर की मशहूर दीपावली पार्टी तो मनाई गई. साथ ही उनके भाई शम्मी का बर्थडे भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस पार्टी में बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया था.

राज कपूर अक्सर आरके स्टूडियो में भव्य दीपावली पार्टियां आयोजित करते थे, जहां मेहमानों को शानदार दावत, पारंपरिक मिठाइयां और आतिशबाजी का शानदार नजारा देखने को मिलता था.

इस पार्टी में राज कपूर ने अपने दोस्तों को बहुत सारे गिफ्ट दिए थे, जिनमें अभिनेत्री नरगिस, संगीतकार जोड़ी शंकर-जयकिशन, गीतकार शैलेंद्र और हसरत जयपुरी तथा गायिका लता मंगेशकर, मुकेश और मन्ना डे भी शामिल हुए थे.

शम्मी ने एक पुराने इंटरव्यू में इस पल को याद किया था. उन्होंने बताया कि उनकी मां को यह त्योहार कितना पसंद था. वह उन्हें और राज कपूर को पटाखे फोड़ते हुए देखती थीं.

शम्मी ने बताया था, “यह दीपावली का मौसम है. यह रोशनी और पटाखों का त्योहार है. लोग अपने घरों को अपने दिलों की तरह ही रोशन करते हैं. मैं विशेष रूप से अपनी मां के बारे में बात करना चाहता हूं. मेरी मां को दीपावली का त्योहार बहुत पसंद था. मुझे याद है कि वह हमारे माटुंगा घर की दूसरी मंजिल पर खड़ी रहती थीं, जहां वह नीचे यह देखती थीं कि वहां क्या हो रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, “मेरे भाई राज कपूर और मैं बहुत सारे पटाखे खरीदते थे और फिर उन्हें एक लाइन में रखते थे और इसे एक साथ जलाते थे. मेरी मां इसे देखती थीं. फिर वह अगली दीपावली का इंतज़ार करती थीं. हर साल कपूर परिवार रोशनी के त्योहार का आनंद लेने के लिए एक साथ इकट्ठा होता था और एक साथ मिलकर जश्न मनाता था.

एफएम/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now