Next Story
Newszop

कोलकाता में भाजपा विधायक दल ने बैठक कर प्रधानमंत्री को दी बधाई

Send Push

कोलकाता , 14 मई . कोलकाता में बुधवार को पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायकों की बैठक हुई. भाजपा की आसनसोल दक्षिण से विधानसभा सदस्य अग्निमित्रा पॉल ने बताया कि भाजपा के सभी विधायकों की सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री और भारतीय सेना को धन्‍यवाद दिया गया.

भाजपा विधायकों की बैठक के दौरान सारी महिला विधायकों ने रेजोल्यूशन पास किए गए. रेजोल्यूशन में एक लाइन था कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’.

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों और 26 माताओं और बहनों के सिंदूर का बदला पाकिस्‍तान से ले लिया है. भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान में जैश और लश्‍कर-ए-तैयबा के मुख्‍यालय को तबाह कर दिया है.

भाजपा की आसनसोल दक्षिण से विधानसभा सदस्य अग्निमित्रा पॉल ने बताया कि कुछ दिन पहले हुई बैठक में पश्चिम बंगाल भाजपा इंचार्ज सुनील बंसल ने कहा था कि हमारे परिषदीय दल से बधाई प्रस्ताव लाना चाहिए. इसके बाद ही इस बैठक को बुलाया गया है.

समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ की वतन वापसी पर उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्‍व में यह संभव हो पाया है. जवान की वतन वापसी इसलिए संभव हो पाई है, क्‍योंकि मोदी है तो मुमकिन है. प्रधानमंत्री हमारे अभिभावक उनके ऊपर विश्वास रखिए. उन्‍होंने जवान की वापसी के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बहुत धन्‍यवाद दिया.

अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि पीएम मोदी के रहते देशवासियों को कुछ नहीं होगा. 140 करोड़ देशवासियों पर अगर खरोंच भी आई तो प्रधानमंत्री मोदी इसका बदला जरूर लेंगे.

बता दें कि बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ की बुधवार को पाकिस्तान से वतन वापसी हुई है. पूर्णम कुमार की भारत में वापसी से देशभर में खुशी का माहौल है. जवान के परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की. जवान पूर्णम कुमार शॉ की पत्नी रजनी शॉ ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनके पति ने उन्हें वीडियो कॉल किया है. वह शारीरिक रूप से एकदम फिट हैं और जल्द घर आएंगे.

एएसएच/जीकेटी

Loving Newspoint? Download the app now