मुंबई, 12 नवंबर . वरुण धवन अभिनीत सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में नेगटिव किरदार निभाने वाले अभिनेता साकिब सलीम ने फिल्म में अपने किरदार पर खुलकर बात की.
बता दें कि यह पहली बार है जब साकिब ने बड़े पर्दे पर नकारात्मक भूमिका निभाई है. वह शो में केडी नाम के एक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. अपने किरदार को फैंस से मिल रही तारीफ से साकिब खुश हैं. उन्होंने कहा वो “जबरदस्त प्रशंसा” से वो विस्मित हैं.
अभिनेता ने कहा, “केडी की भूमिका निभाने के लिए मुझे जो प्रशंसा मिली है, वह जबरदस्त है. मैंने पहली बार खलनायक की भूमिका निभाई है. मेरा उद्देश्य अपने किरदार के चरित्र में उतरना था. मेरी यह यात्रा बेहद ही शानदार रही.”
उन्होंने कहा, “यह सुनकर आश्चर्य हुआ कि प्रशंसक मेरे इस किरदार से बेहतर तरीके से जुड़ रहे हैं. मैं दर्शकों से मिले प्यार के लिए आभारी हूं. इस किरदार की आत्मा तक पहुंचना मेरा ध्येय था. चाहे वो पिता द्वारा योग्य समझा जाना हो या फिर अपने परिवार की नजर में निष्ठावान बनने की कोशिश हो. केडी की यात्रा बुद्धि, साहस और संवेदनशीलता का मिश्रण है. सुन कर अच्छा लग रहा है कि दर्शक इससे कनेक्ट कर पा रहे हैं. “
निर्देशक जोड़ी राज और डीके ने साकिब की प्रशंसा करते हुए उन्हें काम के प्रति बेहद समर्पित और भावुक बताया. उन्होंने कहा साकिब को डायरेक्ट करना अद्भूत अनुभव रहा. उनका एक अलग रूप निखर कर सामने आए. वो बहुत समर्पित, जुनूनी हैं और हरेक सीन में अपनी एक अलग छाप छोड़ते हैं.
शो की कहानी वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पहचान बदलते हैं और एक रोमांचक दुनिया की यात्रा पर निकल पड़ते हैं.
“सिटाडेल: हनी बनी” का प्रीमियर 7 नवंबर को प्राइम वीडियो इंडिया पर हुआ.
हाल ही में, साकिब की बहन और अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपने छोटे भाई की दो तस्वीरें पोस्ट कीं और प्रशंसा की.
कुरैशी ने लिखा, “फोटो 1 – मुझे वह दिन याद है जब तुमने सर्बिया में अपने लुक टेस्ट के बाद सिर मुंडवाया था और मुझे यह फोटो भेजी थी.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि साकिब तुम मुझे हर दिन गर्व महसूस कराते हो, तुम एक अभिनेता और एक इंसान बन रहे हो, मैं तुमसे प्यार करती हूं मेरे प्यारे भाई. वैसे… क्या आपने (यूजर्स से) सिटाडेल हनी बनी का आखिरी एपिसोड देखा है ?? साकिब आग उगल रहा है. दूसरी तस्वीर में एक बच्ची दिखाई दे रही है क्या मुझे कोई बताएगा कि क्या वह ठीक है.”
–
एमकेएस/केआर
The post first appeared on .
You may also like
मणिपुर में फिर हिंसा: केंद्रीय बल के दो हजार और जवान भेजे गए
महाराष्ट्र चुनाव से बड़ी खबर, कांग्रेस ने ठोका सीएम पद पर दावा, दिग्गज बोले- MVA जीते तो…
AirPort Tips- क्या एयरपोर्ट आपका सामान खो गया हैं, तो चिंता नहीं iPhone करेगा सामान ढूंढने में मदद
'बटेंगे तो काटेंगे' महाराष्ट्र में 'नो एंट्री', योगी के नारे पर बीजेपी की दिग्गज महिला नेता ने जताई आपत्ति
SA vs IND Highlights: वर्मा ने धोया तो अर्शदीप ने लगाया जीत का तिलक... इन 5 सूरमाओं के आगे साउथ अफ्रीका का सरेंडर