New Delhi, 26 जुलाई . दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष और मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने Saturday को बताया कि जलभराव की समस्या को लेकर दिल्ली सरकार गंभीरता से काम कर रही है. उन्होंने बताया कि Chief Minister लगातार प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही हैं और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने विश्वास जताया कि दिल्ली में जलभराव की समस्या का जल्द समाधान होगा. कुछ इलाकों में अभी भी जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों और आम लोगों को परेशानी हो रही है.
उन्होंने मिंटो रोड का जिक्र किया, जहां जलभराव की समस्या रहती थी. उन्होंने कहा कि मिंटो रोड के अंडरपास के निर्माण के बाद वहां जलभराव की समस्या काफी हद तक कम हो गई है. इसी तरह अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी काम किया जाएगा.
मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के बारे में उन्होंने बताया कि पहले शिव विहार, किरारी से लेकर मुख्य बाजार तक सड़कों पर बारिश का पानी जमा रहता था, जिसकी निकासी घंटों तक नहीं हो पाती थी. अब इस समस्या से निपटने के लिए मोटर पंप लगाए गए हैं, जिससे पानी तेजी से निकाला जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बाकी बची छोटी-मोटी समस्याओं को भी जल्द दूर किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि मुस्तफाबाद में आठ करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है. अगले दो-तीन महीनों में आरसीसी और कंक्रीट की सड़कें तैयार हो जाएंगी, जिससे जलभराव की समस्या स्थायी रूप से खत्म हो जाएगी.
मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि वह करावल नगर के विधायक नहीं हैं. लेकिन, मुस्तफाबाद में जलभराव की समस्या पूरी तरह समाप्त हो चुकी है. उन्होंने दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाया कि सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है और जल्द ही सभी प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति सुधरेगी.
–
एसएचके/एएस
The post दिल्ली में जलभराव की समस्या का समाधान कर रही सरकार : मोहन सिंह बिष्ट appeared first on indias news.
You may also like
डीसी ओपन: खिताबी मुकाबले में अन्ना कालिंस्काया से भिड़ेंगी लेयला फर्नांडीज
श्रावण मास में पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे चंकी पांडे, भगवान शिव का लिया आशीर्वाद
नंदू नाटेकर : बैडमिंटन कोर्ट का 'किंग', जिसने पहली बार भारत को जिताया 'इंटरनेशनल खिताब'
इस रहस्यमयी जनजातिˈ की महिलाएं 90 की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की
यहां पर बेटीˈ के जवान होते ही पिता बन जाता है पति, बचपन में बेटी की तरह करता लाड़-दुलार