New Delhi, 7 सितंबर . उत्तर भारत इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में है, जिससे Himachal Pradesh और पंजाब जैसे राज्य बुरी तरह प्रभावित हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने इस संकट के बीच केंद्र और विपक्षी दलों की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा कि जहां Himachal Pradesh में कांग्रेस की सरकार है और पंजाब में वह मुख्य विपक्षी दल है. दोनों ही राज्यों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं.
अनुराग ढांडा ने तंज कसते हुए कहा, “जब देश में मुसीबत आती है तब राहुल गांधी विदेश चले जाते हैं. क्या इस तरह वह बाढ़ प्रभावितों की मदद करेंगे? वोट मांगने के समय तो वह यात्राएं करते हैं, लेकिन संकट में गायब हो जाते हैं.”
ढांडा ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पंजाब में बाढ़ से भयानक स्थिति बनी हुई है, लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक न तो कोई मुआवजा घोषित किया है और न ही पंजाब का 60,000 करोड़ रुपए का बकाया जारी किया है. केंद्र सरकार तुरंत बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करे और पंजाब का बकाया फंड जारी करे ताकि प्रभावित लोग इस आपदा से उबर सकें.
उन्होंने सवाल उठाया कि Prime Minister 9 सितंबर को पंजाब दौरे पर जा रहे हैं, लेकिन क्या वह बकाया राशि जारी करेंगे? पीएम मोदी देश में हैं, लेकिन न उन्होंने बाढ़ पर दो शब्द कहे और न ही एक रुपए की मदद की. केवल आम आदमी पार्टी ही पंजाब को दोबारा खड़ा करने की जद्दोजहद में लगी है.”
पंजाब और Himachal Pradesh में बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. फसलों, घरों और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में लोगों को तत्काल राहत और पुनर्वास की जरूरत है.
अनुराग ढांडा ने आरोप लगाया कि सभी प्रमुख पार्टियां संकट के समय पीड़ितों के साथ खड़े होने के बजाय गायब हो जाती हैं. चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी, मुसीबत के समय ये लोग नजर नहीं आते.
आपको बता दें, उत्तर भारत के कई राज्यों में बाढ़ ने हजारों लोगों को बेघर कर दिया है और लाखों की आजीविका पर संकट मंडरा रहा है.
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
थूक समझकर नजरअंदाज` किया आपने जिसे अमेरिका में उसकी डिमांड इतनी कि कीमत जानकर यकीन नहीं करेंगे
बीवी खाने में` पिरियड्स का खून मिलाकर देती है, करती है जादू-टोना, पति शिकायत लेकर थाने पहुंचा
अकेले में बैठा` था कपल, पीछे से आए दो लड़के… देखते ही बॉयफ्रेंड तो भाग गया, गर्लफ्रेंड का हो गया गैंगरेप
स्कूल से निभा` घर आते हीं सीधा दादा के रूम मे जाती थी दादा भी निभा को बहुत प्यार करते थे
आज का राशिफल 9 सितंबर 2025 : मेष, सिंह और मीन राशि के लिए आज मंगलवार को उभयचरी योग लाभकारी, जानें अपना आज का भविष्यफल विस्तार पूर्वक।