पटना, 14 मई . पाकिस्तान से बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ की वतन वापसी पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह घटना प्रधानमंत्री की कूटनीतिक सफलता और सैनिकों के सम्मान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे हमारे जवानों का मनोबल और अधिक ऊंचा होगा.
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान बुधवार को कहा कि यह प्रधानमंत्री के सैनिकों के प्रति समर्पण, सम्मान और कूटनीति का परिणाम है. यह हमारे जवानों के मनोबल को और ऊंचा करेगा. हमारे देश का नेतृत्व आज मजबूत हाथों में है, जो हर परिस्थिति में सैनिकों के साथ है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर सवाल किए जाने पर विजय सिन्हा ने जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बिहार आना स्वाभाविक है, क्योंकि चुनाव का समय है. लेकिन, विपक्ष के नेता की भूमिका में उनकी सजगता नहीं दिखाई दे रही है. अगर कोई नेता प्रतिपक्ष सजग हो, तो वह सरकार की नीतियों की खामियों को उजागर कर उसे सुधारने में मदद करता है, जिससे जनता का भला होता है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी, जिसे लोग अप्पू और पप्पू कहते हैं, अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में असफल रही है.
सीजफायर को लेकर विपक्ष के आरोपों पर भी विजय सिन्हा ने टिप्पणी की. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भारत किसी के दबाव में निर्णय नहीं लेता. उन्होंने कहा कि भारत शांति का पक्षधर है, लेकिन जब कोई शांति भंग करता है, तो उसे उसका जवाब उसी की भाषा में दिया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शब्दों से विश्व को चेताया, लेकिन यदि विपक्ष को वह चेतावनी समझ में नहीं आई, तो उस पर कुछ कहना व्यर्थ है.
उन्होंने आगे कहा कि भारत अब कमजोर नेतृत्व वाला देश नहीं रहा, अब वह हर चुनौती को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. विपक्ष को देशहित में सोचने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में जिम्मेदारी का निर्वहन सबसे आवश्यक है.
–
पीएसके/एबीएम
You may also like
मोनालिसा की वायरल वीडियो: सच्चाई का पर्दाफाश
कोटा में पत्नी पर नौकरी के लिए धोखाधड़ी का आरोप, पति ने की शिकायत
रास्ते में गिरे पैसे का महत्व और सही तरीके से उपयोग
अमेरिका में भारतीय खाद्य पदार्थों की कीमतें: जानें समोसे से लेकर गोलगप्पे तक
इस एक्ट्रेस ने डिनर से किया था इंकार तो विजय शाह ने नहीं होने दी थी फिल्म की शूटिंग, विवादों से भरा है मंत्री का इतिहास