धुले, 19 अक्टूबर . Maharashtra के धुले शहर स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में आयोजित भव्य दीपोत्सव के दौरान पूरे परिसर को 3 हजार से अधिक दीयों से सजाया गया, जिससे पूरा मंदिर परिसर दिव्य प्रकाश में नहा उठा. चारों ओर फैली दीयों की रौशनी ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और मंदिर परिसर मानो दीयों का महासागर बन गया.
दीपोत्सव की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि मंदिर में सजे दीयों की यह अद्भुत छटा ड्रोन कैमरे की मदद से आसमान से भी कैद की गई. ऊपर से देखने पर दीयों की आकर्षक आकृतियां और चमकता मंदिर परिसर एक स्वप्निल दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे. हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा. भक्ति, सौंदर्य और आध्यात्मिकता के संगम से सजे इस दीपोत्सव ने धुले शहरवासियों को एक अद्वितीय और अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया.
मौके पर मंदिर के कोठारी संत आनंदजीवन स्वामी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए आशीर्वचन दिए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि परमेश्वर की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे. दीपावली का यह पर्व हमारे जीवन में प्रकाश, शांति और सुख लेकर आए. उन्होंने आगामी 22 अक्टूबर को आयोजित होने वाले अन्नकूट महोत्सव में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से भागीदारी की अपील की.
स्वामी ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें अच्छाई के मार्ग पर चलने और दूसरों के जीवन में प्रकाश फैलाने की प्रेरणा देता है.
–
पीएसके
You may also like
अनूपपुर: आरएसएस व स्वयंसेवकों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर मामला दर्ज
राजगढ़ःफेसबुक पर जिपं अध्यक्ष के बारे में अनर्गल बातें लिखने के मामले में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
राजगढ़ःबस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, कंडक्टर सहित दो घायल
शिवपुरी : दीपावली की भाईदूज पर जेल बंदियों से खुली मुलाकात में मिल सकेंगी उनकी बहनें
₹100000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए SMS के डॉक्टर की तबीयत बिगड़ी, सामने आया कार्डियक प्रॉब्लम!