Mumbai , 30 जुलाई . अभिनेता करण टैकर ने कहा कि जिज्ञासु और उत्साही बने रहना एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सफलता की कुंजी है. उन्होंने बताया कि उन्हें वैनिटी वैन में बैठना पसंद नहीं, क्योंकि वह सेट पर ‘पर्दे के पीछे’ का काम देखना चाहते हैं, जो उनके लिए रोमांचक होता है.
से बातचीत में करण ने बताया, “अगर आपको लगता है कि आपने सब कुछ सीख लिया है, तो यह आपकी असफलता की शुरुआत है, चाहे वह व्यक्तिगत जीवन हो या पेशेवर. मैं बहुत जिज्ञासु हूं और अपने काम से प्यार करता हूं. हर बार सेट पर जाने पर मुझे नई एनर्जी मिलती है, जैसे मैं नया कलाकार हूं.”
करण ने बताया कि उन्हें वैनिटी में बैठने से ज्यादा सेट पर समय बिताना पसंद है. उन्होंने कहा, “मुझे सेट पर होने वाली गतिविधियां देखना अच्छा लगता है. पर्दे के पीछे का काम फिल्म सेट का सबसे रोमांचक हिस्सा है. मैं देखना चाहता हूं कि निर्देशक कैसे काम करते हैं, उनकी सोच क्या है.”
करण ने निर्देशक नीरज पांडे की तारीफ की, जिन्हें वह कम बोलने वाला लेकिन प्रभावशाली व्यक्तित्व मानते हैं. नीरज से मिली सीख का जिक्र करते हुए करण ने कहा, “उन्होंने मुझे सिखाया कि किसी प्रोजेक्ट का रिजल्ट आपके हाथ में नहीं होता. आप केवल शूटिंग के अनुभव को बेहतर बना सकते हैं. यही वह चीज है, जिसे मैं सबसे ज्यादा महत्व देता हूं.”
करण ने समय की पाबंदी पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, “मैं हमेशा समय पर सेट पर पहुंचता हूं. एक प्रोजेक्ट के लिए 60 दिन देने होते हैं और एक दिन में 18-18 घंटे का काम शारीरिक रूप से थकाने वाला होता है. लेकिन मैं उस समय को पूरे दिल से जीता हूं. मैं हर पल सेट पर मौजूद रहता हूं और प्रोजेक्ट को अपना बेस्ट देता हूं.”
हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में करण की एक्टिंग को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
–
एमटी/एएस
The post ‘मैंने सब कुछ सीख लिया’ का भाव असफलता की शुरुआत है : करण टैकर appeared first on indias news.
You may also like
स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट: भविष्य की खाद्य सुरक्षा का खजाना
अगस्त में ओटीटी पर कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज़ होंगी? जानें यहाँ!
नसीब अपना अपना की खड़ीˈ चोटी वाली चंदू अब बन गई हैं हुस्न परी, तस्वीर देख कहेंगे सनी लियोनी की जुड़वा
पोते के प्यार में पागलˈ हुई दादी 52 साल की उम्र में तीसरी बार रचाई शादी घरवालों ने लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोप
राजस्थान में बारिश का कहर: जयपुर, कोटा, अजमेर समेत 10 जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट, पढ़े ताजा अपडेट