Next Story
Newszop

मध्य प्रदेश कांग्रेस में फिर घमासान, राहुल ने दिल्ली बुलाया जिला अध्यक्षों को

Send Push

None

मध्य प्रदेश कांग्रेस में फिर घमासान, राहुल ने दिल्ली बुलाया जिला अध्यक्षों को Bhopal 18 अगस्त . मध्य प्रदेश में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की हुई नियुक्ति के बाद असंतोष के स्वर जोर पकड़ने लगे हैं, बयानबाजी हो रही है और इस्तीफांे का दौर भी शुरू हो गया है, वहीं दूसरी ओर नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षण के लिए 24 अगस्त को दिल्ली बुलाया गया है ,जिसमें Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी संवाद करेंगे. कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान के तहत राज्य के 71 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है. इन जिला अध्यक्षों में विधायक, पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री भी शामिल है, इनमें कई जिला अध्यक्ष ऐसे हैं जो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नाते रिश्तेदार भी है. इतना ही नहीं कई जिला अध्यक्षों को एक बार फिर कमान सौंपी गई है. जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद पार्टी में नाराजगी बढ़ने लगी है और इन नियुक्तियों को लेकर सवाल भी उठाए जा रहे हैं. गुना का जिला अध्यक्ष पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह को बनाया गया है , इससे उनके समर्थकों में नाराजगी है. समर्थकों को कहना है कि प्रदेश स्तरीय नेता को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. विरोध में उतरे कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी का पुतला तक दहन किया. इसी तरह डिंडोरी से आदिवासी चेहरे ओंकार सिंह मरकाम को अध्यक्ष बनाया गया है, जिससे उनके समर्थक सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. इसके अलावा अगर हम देखें तो इंदौर में चिंटू चैकसे और विपिन वानखेड़े को अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध हुआ है और संभागीय प्रवक्ता सन्नी राजपाल ने तो इस्तीफा तक दे दिया है. इतना ही नहीं पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष साक्षी डागा ने भी प्रदेश अध्यक्ष पटवारी पर हमला बोला है. इसके अलावा Bhopal के जिला अध्यक्ष पद के दावेदार प्रदीप उर्फ मोनू सक्सेना ने प्रवीण सक्सेना को फिर Bhopal का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर नाराजगी जताई है और कांग्रेस नेताओं की भाजपा की साथ गांठ का भी आरोप लगाया है. विरोध प्रदर्शनों के बीच गुना के जिला अध्यक्ष जयवर्धन सिंह से मीडिया ने बात की तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जब Bhopal में आकर संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की थी तो उन्होंने कहा था कि जिले का सबसे सक्षम और ताकतवर नेता को जिला अध्यक्ष बनाया जाएगा और उन्होंने यह किया है , जिससे पार्टी को लाभ होगा, वहीं उन्होंने यह भी स्वीकार है कि आगामी दिनों में जिला अध्यक्षों को दिल्ली में प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. बताया गया है कि राज्य में जिन जिला अध्यक्षों को नियुक्त किया गया है उन सभी को 24 अगस्त को दिल्ली में प्रशिक्षण दिया जाने वाला है. इस प्रशिक्षण के कार्यक्रम में राहुल गांधी भी उपस्थित रहेंगे. ए स एन पी

Loving Newspoint? Download the app now