चंडीगढ़, 4 अक्टूबर . कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने हाल ही में Chief Minister की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक के बाद महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. इस बैठक में प्रदेश की आगामी योजनाओं और केंद्रीय नेतृत्व के दौरे को लेकर चर्चा हुई.
उन्होंने बताया कि Prime Minister Narendra Modi 17 अक्टूबर को Haryana के सोनीपत में कार्यक्रम के लिए आने वाले हैं. यह कार्यक्रम Haryana में तीसरी बार बनी Government के एक साल पूरा होने के अवसर पर आयोजित किया जाएगा.
मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि पीएम मोदी का यह कार्यक्रम फिलहाल प्रस्तावित है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी. इसके लिए Government पूरी तैयारी में जुटी हुई है ताकि इस विशेष अवसर को भव्य और सफल बनाया जा सके.
उन्होंने यह भी बताया कि 9 अक्टूबर को दिल्ली में सुबह 11 बजे Haryana कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में Government के विभिन्न मुद्दों पर निर्णय लिए जाएंगे और आगामी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा. कैबिनेट बैठक के बाद दोपहर करीब 1 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक भी दिल्ली में आयोजित की जाएगी.
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह बैठक Chief Minister के विदेश दौरे को ध्यान में रखते हुए बुलाई गई है. Chief Minister विदेश दौरे पर जा रहे हैं और 9 अक्टूबर को वापस लौटेंगे. इस कारण दिल्ली में इन बैठकों का आयोजन किया गया है.
कृष्ण बेदी ने स्पष्ट किया कि Prime Minister Narendra Modi का 17 अक्टूबर का कार्यक्रम अभी तक प्रस्तावित है और इसी कार्यक्रम की तैयारी के लिए 9 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली बैठकों में विस्तार से चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम Haryana Government के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा क्योंकि 17 अक्टूबर को ही प्रदेश में तीसरी बार बनी वर्तमान Government का एक साल पूरा हो रहा है.
कृष्ण बेदी ने यह भी कहा कि Government पूरे प्रदेश में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रही है और Prime Minister के इस दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं.
–
पीआईएम/जीकेटी
You may also like
न्यायलय के आदेश पर तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 12 के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद
सुगम पुस्तकालय के निरीक्षण में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कम होने पर सीडीओ खफा
पीवीएल 2025: अहमदाबाद डिफेंडर्स की शानदार वापसी, पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली तूफानों पर जीत
AAP का गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार, केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप