बीजापुर, 11 नवंबर . छत्तीसगढ़ के बीजापुर स्थित नेशनल पार्क क्षेत्र में Police और माओवादियों के बीच Tuesday को हुई मुठभेड़ में 6 माओवादी मारे गए हैं. सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.
Police अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव के अनुसार, सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हुई थी. इस दौरान मुठभेड़ स्थल से 6 माओवादियों के शव, ऑटोमैटिक हथियार, स्टेनगन, रायफल और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है.
मुठभेड़ में मृतकों की पहचान करने का प्रयास जारी है. बताया जा रहा है कि मारे गए माओवादियों में एक हाई-प्रोफाइल कमांडर भी शामिल है. इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है. फायरिंग अभी भी पूरी तरह बंद नहीं हुई है. फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई नक्सल विरोधी अभियान में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
बस्तर रेंज के Police महानिरीक्षक सुन्दरराज पी ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा, “यह सफलता माओवादी संगठन के लिए एक बड़ा झटका है, जो अब नेतृत्वविहीन और दिशाहीन स्थिति में है. सुरक्षाबलों ने आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त टीमें भेजी हैं ताकि अन्य फरार माओवादी कैडरों की घेराबंदी की जा सके.”
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के एक संयुक्त अभियान में तीन महिला और तीन पुरुष Naxalite मारे गए. क्षेत्र में अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी गई है. मुठभेड़ के बाद ही पूरी जानकारी दी जा सकती है.
वहीं, इससे पहले भी बीजापुर के तारलागुड़ क्षेत्र के अन्नाराम जंगलों में सुरक्षा बलों और माओवादियों में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से एक घायल माओवादी को जिंदा पकड़ा था. उसे तुरंत हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. साथ ही उससे पूछताछ भी शुरू कर दी गई है.
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, गोलीबारी की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी. डर के मारे कई लोग अपने घरों में बंद हो गए. प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है.
–
एसएके/डीकेपी
You may also like

मुख्यमंत्री और विधायक ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को किया खारिज, इस्लामाबाद धमाके पर प्रतिक्रिया

अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ सके प्राथमिक विद्यालय के छात्र, डीएम ने क्लास टीचर पर दिए कार्यवाही के निर्देश

फिल्म HAQ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार, पहले मंगलवार को कमाई में मामूली वृद्धि

बैलगाड़ी का सफर अब नई पीढ़ी के लोगों के लिए बनी कहानी




