रांची, 25 मई . दो दिवसीय दौरे पर रविवार को झारखंड आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष और बलिदान का स्मरण किया. उन्होंने रांची के बिरसा चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद मीडिया से बात की.
उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज की संस्कृति, उनके स्वाभिमान, जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए जो संघर्ष किया, उससे पूरा देश प्रेरणा लेता है. बेहद कम उम्र में उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी और उनसे प्रेरित जनजातीय समाज को आज भी सम्मान प्राप्त होता है.
लोकसभा अध्यक्ष ने रांची जेल चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति स्थल और संग्रहालय का भी भ्रमण किया. उन्होंने बिरसा मुंडा के संघर्ष, त्याग और उनकी जीवन यात्रा को दर्शाने वाली कृतियों का अवलोकन किया. वह रांची की पुरानी जेल स्थित उस कक्ष में भी गए, जहां स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बिरसा मुंडा को अंग्रेजी हुकूमत ने कैद रखा था.
इसके पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के रांची पहुंचने पर एयरपोर्ट पर झारखंड विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो और रक्षा राज्यमंत्री सह सांसद संजय सेठ ने उनका स्वागत किया. इस दौरान रांची के विधायक सीपी सिंह, हटिया के विधायक नवीन जायसवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे. लोकसभा अध्यक्ष ने बाद में रांची के हरमू रोड स्थित श्याम प्रभु के मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. वह रविवार को रांची और जमशेदपुर में आयोजित कई कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे.
जमशेदपुर में सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्लेटिनम जुबली समारोह में वह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. वहां से शाम में रांची लौटने के बाद वे रांची में विभिन्न नागरिक समूहों की ओर से आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे. विभिन्न समारोहों में शामिल होने के बाद राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन सोमवार को वापस दिल्ली रवाना होंगे.
–
एसएनसी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
चीड़ की छाल पर रचते हैं कला की नई इबारत, दिव्यांग जीवन चंद्र जोशी की जज्बे को पीएम मोदी ने किया सलाम
हार से निराश, अगले मैच के लिए 100 फीसदी तैयार रहने की जरूरत : पोंटिंग
शी चिनफिंग ने 20वें चीन पश्चिमी अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो को भेजा बधाई पत्र
पटना : लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से निकाला, बिहार की राजनीति गरमाई
चीनी छोड़ना आसान नहीं! लेकिन इन 5 बातों को जानकर आपका काम बन जाएगा