पूर्णिया, 13 जुलाई . बिहार के पूर्णिया के टेटगामा गांव में आदिवासी परिवार के पांच लोगों की हत्या की घटना पर अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने पीड़ित परिवार के परिजनों से मिलकर बात की.
इस दौरान उन्होंने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की पीड़ित परिजनों से फोन पर बात कराकर न्याय का भरोसा दिया. उन्होंने पीड़ित परिजनों से कहा कि कांग्रेस परिवार उनके साथ न्याय की इस लड़ाई में मजबूती से खड़ा रहेगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फोन पर हुई बातचीत में पीड़ित परिवार से पूरी घटना की जानकारी ली एवं हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
विक्रांत भूरिया ने कहा कि आदिवासी परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाए जाने की बर्बर घटना ने इंसानियत को शर्मसार किया है और बिहार की वर्तमान सरकार में अपराधियों का गुंडाराज स्थापित है.
उन्होंने कहा कि बिहार की वर्तमान स्थिति ऐसी हो गई है, जहां जब मन है, तब अपराधियों के द्वारा हत्याएं, नरसंहार और महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस और कानून व्यवस्था पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुकी है और अपराधियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुकी है.
उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्णिया के नृशंस हत्याकांड में अपराधियों की धरपकड़ की रफ्तार बेहद सुस्त है और पीड़ित परिवार के साथ पूरा गांव डरा और सहमा है. कानून अपना काम नहीं कर पा रहा है, क्योंकि आम लोगों में सरकार से अविश्वास की स्थिति बन चुकी है. अपराधियों की सरकार के समानांतर सत्ता स्थापित हो गई है.
उल्लेखनीय है कि बीते Monday को पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अंधविश्वास की वजह से एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी. यह घटना टेटगामा गांव में घटी थी, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों को डायन के आरोप में पहले पीट-पीटकर मार डाला गया और फिर शव पर तेल डालकर जलाकर फेंक दिया गया था.
–
एमएनपी/डीएससी
The post बिहार: पूर्णिया में पांच लोगों की हत्या मामले में राहुल गांधी ने पीड़ित परिजनों से फोन पर की बात first appeared on indias news.
You may also like
आज का सिंह राशिफल, 14 जुलाई 2025 : आज विवाद से दूरी बनाकर रखें, संवाद से निकलेगा समाधान
यह अनोखा सवाल UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाबˈ
Stocks to Watch: आज Glenmark Pharma और HUL समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, दिखाई दे रही तेजी
आज का कर्क राशिफल, 14 जुलाई 2025 : व्यापारिक सौदा हो सकता है फाइनल, संबंधों को मजबूत बनाए रखें
Aaj Ka Ank Jyotish 14 July 2025 : मूलांक 5 वाले ऊर्जा और जोश से रहेंगे भरपूर, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल