New Delhi,17 अक्टूबर . BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घुसपैठिए वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा कि घुसपैठियों को देश से निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि यह देश कोई धर्मशाला नहीं है, जहां कोई भी मुंह उठाकर रह सके.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश के संसाधन पहले नागरिकों के लिए हैं. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व वाली Government घुसपैठियों को बाहर करेगी, चाहे वे किसी भी धर्म के हों.
खंडेलवाल ने विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अल्पसंख्यक समुदाय को वोट का बंधक बनाकर Political कार्ड खेलते हैं. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi सबका साथ-सबका विकास करते हैं. इस दृष्टि से कोई घुसपैठिया India में नहीं रह सकता, चाहे वह बांग्लादेश से आया हो या Pakistan से.
अमित शाह के मतदाता सूची और एसआईआर को लेकर दिए बयान पर कहा कि कोई भी व्यक्ति स्वीकार नहीं करेगा कि वोटर लिस्ट में मृतकों के नाम, स्थानांतरित लोगों के नाम या डबल वोटिंग वालों के नाम शामिल हों, लेकिन केवल घुसपैठिए या राहुल गांधी जैसे लोग ही इसका पक्ष ले सकते हैं. गृह मंत्री ने स्पष्ट किया है कि एसआईआर पहली बार नहीं हो रहा, पहले भी हुआ है.
पंजाब में एक डीआईजी के घर से 5 करोड़ रुपए की रिश्वत मिलने के मामले पर खंडेलवाल ने कहा कि यह पंजाब Government के भ्रष्टाचार को उजागर करता है. उन्होंने कहा कि यह Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व वाला देश है. रिश्वत लेने वाले को पैसे लौटाने पड़ेंगे. कोई भी बेईमानी नहीं चलेगी.
Actor मनोज बाजपेयी के कथित राजद समर्थन वाले वायरल वीडियो पर खंडेलवाल ने कहा कि बाजपेयी ने खुद स्पष्ट किया है कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि यह विपक्ष का प्रोपगैंडा है. वे वीडियो फैला रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता जाग चुकी है. एनडीए के नेतृत्व में नीतीश कुमार की Government फिर बनेगी.
दिल्ली में दीपावली की तैयारियों को लेकर खंडेलवाल ने कहा कि कर्तव्य पथ पर 2 लाख दीप जलाने का दृश्य केवल कल्पना मात्र से रोमांचित करता है. उन्होंने कहा कि देश के कर्तव्य पथ पर सबसे बड़ा त्योहार दीपावली की सभ्यता और पारंपरिक विशेषता न केवल India में, बल्कि विश्व भर में चमकती है. Chief Minister रेखा गुप्ता को इस सराहनीय कदम के लिए बधाई.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
बेटी को लग रही थी ठंड, जला दिए 14 करोड़` रुपये, हर साल अरबों तो खा जाते थे चूहे, इस सनकी को दुनिया जानती है
Suzie Bates ने पकड़ा Women's World Cup 2025 का बेस्ट कैच! फैंस बोले- 'ये तो लेडी फिलिप्स है'
जयपुर में साइनबोर्ड पर नेताओं के जन्मदिन के पोस्टर, नागरिकों में नाराजगी
रब ने बना दी जोड़ी: समुद्र में डूब रही थी` लड़की, भगवान ने भेजा फरिश्ता और शुरू हो गई Love Story
सिरसा: भारत का दृष्टिकोण विश्व कल्याण और मानवता के हित में: डॉ. चौहान