अजमेर, 22 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले की अजमेर शरीफ दरगाह के प्रमुख के उत्तराधिकारी सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने निंदा की है. उन्होंने इसे इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना बताते हुए सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा, “मैं कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले से बहुत स्तब्ध और दुखी हूं, जिसमें निर्दोष नागरिकों की जान चली गई. यह जघन्य कृत्य न केवल मानवता पर एक काला धब्बा है, बल्कि इस्लाम के सिद्धांतों का भी स्पष्ट उल्लंघन है, जो शांति, करुणा और जीवन की पवित्रता का प्रतीक है.”
उन्होंने कहा, “मुझे पता चला है कि पर्यटकों से उनका मजहब पूछ-पूछकर मारा गया. अब इससे ज्यादा इंसानियत शर्मसार नहीं होगी. ऐसी हरकत करने वाले जानवर से भी बदतर हैं. जम्मू-कश्मीर शांति और तरक्की की ओर आगे बढ़ रहा था, यह हमला इसे प्रभावित करने के लिए किया गया है.”
सरकार से आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की अपील करते हुए उन्होंने कहा, “भारत सरकार से अपील करता हूं कि आतंकियों को जड़ से खत्म किया जाए और उन्हें उनकी भाषा में ही जवाब दिया जाए. भारत को उसी ताकत और दृढ़ संकल्प के साथ जवाब देना चाहिए जैसा उसने पुलवामा हमले के बाद किया था, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इस तरह की कायरतापूर्ण हरकत दोबारा न हो. इन आतंकियों को चुन-चुन कर मारने और जड़ से खत्म करने की जरूरत है.”
उन्होंने कहा, “हम इस दुख की घड़ी में पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं, और एक शांतिपूर्ण तथा आतंक-मुक्त राष्ट्र के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं.”
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर बैसरन इलाके में यह हमला हुआ, जहां आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह को निशाना बनाया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत तमाम बड़े नेताओं ने इस आतंकी हमले की निंदा की है.
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
UPSC Success Story: राजस्थान के इस DM के भाई भी बनेंगे IAS! 32वीं रैंक के साथ क्रैक किया यूपीएससी
पहलगाम आतंकी हमले के चलते सऊदी अरब से आज ही लौट रहे पीएम मोदी, रात्रिभोज में नहीं हुए शामिल
घुटना टेका और लॉन्च कर दिया गेंद... केएल राहुल का ये छक्का 'कमजोर दिल' वालों के लिए खतरा है!
जानिए कौन सी चीजों का गिरना है अशुभ
पहलगाम हमले पर सोनिया गांधी ने जताया दुख, कहा- 'पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट'