Next Story
Newszop

एनडीए में फिलहाल किसी दल के एंट्री की सूचना नहीं : संतोष कुमार सुमन

Send Push

पटना, 31 जुलाई . बिहार सरकार में लघु जल संसाधन मंत्री और हम (स) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने मालेगांव आरोपियों को कोर्ट द्वारा बरी किए जाने के फैसले पर कहा कि कोर्ट ने उन्हें सही माना होगा.

मीडिया से बात करते हुए संतोष कुमार सुमन ने कहा कि मालेगांव जांच का विषय था. कोर्ट ने आरोपियों को सही पाया होगा तभी उन्हें बरी किया है. इससे ज्यादा मैं इस पर क्या कह सकता हूं.

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. हम पार्टी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है. गठबंधन में सीट शेयरिंग पर सुमन ने कहा कि आधिकारिक तौर पर सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन में कोई बात नहीं हुई है. इससे संबंधित कोई भी फैसला लिया जाएगा तो आप सभी को सूचित किया जाएगा.

दूसरे दलों के एनडीए में शामिल होने की संभावना पर उन्होंने कहा कि एनडीए में कोई दल अगर आना चाहता है, तो हम उसका स्वागत करेंगे. फिलहाल किसी दल के हमारे गठबंधन में शामिल होने की कोई सूचना नहीं है.

महागठबंधन की अहम बैठक में मुकेश सहनी के शामिल नहीं होने पर संतोष सुमन ने कहा कि यह महागठबंधन कभी कोई महागठबंधन रहा ही नहीं है. यहां कुछ भी निश्चित नहीं होता है. लोग आते-जाते रहते हैं.

बता दें कि मुकेश सहनी के महागठबंधन की बैठक से बाहर रहने के बाद एक बार फिर से उनके एनडीए में शामिल होने की चर्चा राजनीतिक गलियारे में होने लगी है.

कैग रिपोर्ट में बिहार सरकार द्वारा 70,000 करोड़ का हिसाब नहीं दिए जाने पर विपक्षी नेताओं के आंदोलन की धमकी पर हम नेता ने कहा कि यह जांच का विषय है. किसी नेता के कहने या आंदोलन करने से कुछ भी स्पष्ट नहीं होगा.

पीएके/एबीएम

The post एनडीए में फिलहाल किसी दल के एंट्री की सूचना नहीं : संतोष कुमार सुमन appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now