Patna, 23 अक्टूबर . बिहार के भागलपुर जिले में स्थित पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र एक अनुसूचित जाति (एससी) सुरक्षित सीट है, जो भागलपुर Lok Sabha क्षेत्र का हिस्सा है. यह पीरपैंती और कहलगांव प्रखंडों में फैला हुआ है और Jharkhand की सीमा से सटा है. पीरपैंती जिले का सबसे बड़ा प्रखंड है, जिसमें 89 गांव और 29 पंचायतें शामिल हैं.
पीरपैंती अपनी सांस्कृतिक धरोहर के लिए भी जाना जाता है. प्रखंड के ईशीपुर में स्थित मां काली का मंदिर करीब 150 सालों से अधिक पुराना है, जबकि यहां का प्रसिद्ध शिव मंदिर लगभग 100 वर्ष पुराना है. इसके अलावा, गंगा नदी के किनारे बसे इस क्षेत्र में एक पीर की मजार है, जो विभिन्न धर्मों के लोगों की श्रद्धा का केंद्र है.
पीरपैंती पावर प्लांट, जिसे स्थानीय तौर पर ‘पीरपैंती बिजली घर’ के नाम से जाना जाता है, क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण बिजलीघर है. साथ ही, पीरपैंती रेलवे स्टेशन पूर्वी रेलवे के मालदा मंडल के अंतर्गत साहिबगंज लूप लाइन पर स्थित है, जो यहां के संपर्क को मजबूत करता है.
गंगा नदी पीरपैंती की जीवनरेखा है, जिसका धार्मिक, सांस्कृतिक, कृषि और आर्थिक महत्व है. नदी के किनारे बसे इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था कृषि, मछली पालन, व्यापार और लघु उद्योगों पर आधारित है.
Political दृष्टिकोण से देखा जाए तो 1951 में स्थापित पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र प्रारंभ में सामान्य श्रेणी का था, लेकिन 2008 के परिसीमन के बाद इसे अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया. अब तक यहां कुल 17 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, जिनमें सीपीआई ने छह बार, कांग्रेस ने पांच बार, राजद ने चार बार और भाजपा ने दो बार जीत दर्ज की है.
साल 2000 से पहले कांग्रेस और वामपंथी दलों का दबदबा रहा, लेकिन बाद में यह सीट राजद और भाजपा के बीच बारी-बारी से जाती रही. 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के ललन सिंह ने राजद के रामविलास पासवान को हराकर इस सीट पर कब्जा किया.
पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के मतदाता सबसे अधिक हैं. इसके अलावा, मुस्लिम, वैश्य, कुर्मी-कोइरी और धानुक समुदाय के वोटर भी अच्छी संख्या में हैं, जो यहां की Political और सामाजिक विविधता को दर्शाते हैं.
–
डीसीएच/एबीएम
You may also like

मर्जी आलाकमान की और बलि अल्लावरु की! इससे पहले भी दो बिहार प्रभारी ऐसे ही 'चलता' कर दिए गए थे, सवाल तो उठेंगे ही

Box Office: आयुष्मान खुराना की 'थामा' ने तीसरे दिन भी की बम्पर कमाई, 'एक दीवाने की दीवानियत' पीछे रहकर भी गई जीत

आंध्र प्रदेश बस हादसे पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया, 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा

ICC Women's World Cup: प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

बुढ़ापे की लाठी कहा जाता है ये छोटा सा पौधा, न` कोई केमिकल, न साइड इफेक्ट, ये देसी पौधा अकेले ठीक कर सकता है कई बीमारियां




