Next Story
Newszop

दिल्ली हाट पीतमपुरा में 25 जुलाई से तीन दिवसीय तीज मेले का भव्य आयोजन

Send Push

नई दिल्‍ली, 13 जुलाई . दिल्ली सरकार ने तीज महोत्सव को खास बनाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं. दिल्ली हाट पीतमपुरा में 25 जुलाई से तीन दिवसीय तीज मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा. तीज महोत्सव को खास बनाने के लिए आयोजन स्थल पर भव्य सजावट की जाएगी.

बताया जाता है कि पूरे परिसर को पारंपरिक तीज थीम के अनुरूप तैयार किया जाएगा, जिसमें 3-डी एंट्री गेट, रंग-बिरंगे झूमर व लाइट्स, एलईडी और स्पॉट लाइट्स का उपयोग किया जाएगा.

इस मेले में आने वाले लोगों को डिजिटल अनुभव देने की पूरी तैयारी की गई है. आयोजन स्थल पर कम से कम तीन थीम आधारित सेल्फी बूथ होंगे. इसके साथ ही एआई की मदद से मेहंदी डिजाइन चुनने और उसी स्थान पर उसे लगाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

तीज मेले में पारंपरिक कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 80 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे. इनमें हस्तशिल्प, पारंपरिक कपड़े, चूड़ी, ब्लॉक प्रिंटिंग, एम्ब्रॉयडरी, मेंहदी और पारंपरिक व्यंजन आदि शामिल होंगे.

साथ ही महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं और स्टेज प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इनमें मेंहदी, रंगोली, बिंदी सजावट, तीज क्विज और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता प्रमुख रहेंगी.

इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. 18 जुलाई को “वूमेन इन ग्रीन” नामक विशेष फैशन वॉक का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें मिस तीज-2025 का चयन होगा.

तीज मेले में महिलाओं के लिए पूरे दिन झूले और फन एक्टिविटीज की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही महिला सशक्‍तीकरण, स्वास्थ्य और सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित वर्कशॉप भी आयोजित होंगी.

तीज महोत्सव में पारंपरिक कलाओं की जीवंत प्रदर्शनी भी देखने को मिलेगी. इसमें कुम्हार का चाक, चूड़ी निर्माण, बुनाई, ब्लॉक प्रिंटिंग और कढ़ाई जैसे शिल्पों का लाइव प्रदर्शन शामिल होगा, ताकि लोग इन कलाओं को नजदीक से देख, समझ और अनुभव कर सकें.

इसके अतिरिक्त मेले में परिवार और बच्चों के मनोरंजन का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. बच्चों के लिए किड्स जोन की व्यवस्था की गई है, जहां उनके लिए रोचक और शैक्षिक गतिविधियां, स्टोरी टेलिंग, मैजिक शो और विभिन्न खेल उपलब्ध होंगे.

एएसएच/एबीएम

The post दिल्ली हाट पीतमपुरा में 25 जुलाई से तीन दिवसीय तीज मेले का भव्य आयोजन first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now