सिरोही, 4 सितंबर (Udaipur Kiran News). Rajasthan के सिरोही जिले में इन दिनों लेपर्ड का खौफ बढ़ता जा रहा है. बुधवार शाम रोहिड़ा थाना क्षेत्र में हुए हमले में 12 वर्षीय बालिका विमला की मौत हो गई. वहीं गुरुवार सुबह उसी इलाके में एक युवक पर भी हमला हुआ, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई.
घटना रोहिड़ा जोड़ के उथमेश्वर महादेव के पास की है. विमला अन्य लड़कियों के साथ बकरियां चराकर घर लौट रही थी, तभी पीछे से आए लेपर्ड ने उसके गले पर दांत गड़ा दिए और जबड़े में दबाकर ले जाने लगा. बालिका की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो लेपर्ड उसे छोड़कर भाग गया. ग्रामीणों ने बच्ची को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को रोहिड़ा के सरकारी अस्पताल में रखवाया और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
गुरुवार सुबह करीब 8 बजे बोरीबूझ निवासी सुरेश पुत्र उदाराम पर भी लेपर्ड ने हमला कर दिया. वह घर से कुछ दूरी पर जा रहा था कि पीछे से आए लेपर्ड ने उसे गिरा दिया. उसकी चीख सुनकर ग्रामीण जुटे तो लेपर्ड भाग गया. इस हमले में सुरेश घायल हो गया.
कुछ समय पहले पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने पर लेपर्ड हमले की आशंका जताई गई थी. हालांकि बाद में उस पर संदेह हुआ, लेकिन अब लगातार हो रही घटनाओं ने ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना दिया है.
रोहिड़ा थाना अधिकारी माया पंडित ने बताया कि बीते 16 घंटों में लेपर्ड ने दो लोगों पर हमला किया है, जिनमें एक की मौत और दूसरा घायल हुआ है. वन विभाग की टीम इलाके में पिंजरे लगाकर लेपर्ड को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
You may also like
ये चमत्कारी ड्रिंक्स` मोटापे को कर देंगे नो-दो-ग्यारह, जरूर पढ़े और शेयर करे
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों` में बड़ा देगी प्याज की ये अनोखी ड्रिंक जाने इसे बनाने का तरीका
Video: रोटी देने` वाले दोस्त के पीछे 5 KM तक दौड़ता रहा कुत्ता पूरी कहानी भावुक कर देगी
प्रेम में धोखे का अनोखा मामला: प्रेमिका की पहचान बनी लड़का
GF का फोन` था बिजी रात 2 KM पैदल चल घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपा