दमिश्क, 21 जुलाई . दक्षिणी सीरिया के स्वैदा इलाके में ड्रुज लड़ाकों और अंतरिम सरकार समर्थित बेदुइन ट्रायबल फोर्स के बीच भीषण झड़पें हुईं. कार्यकर्ताओं के अनुसार, इससे क्षेत्र में पहले से ही नाजुक संघर्षविराम और अधिक खतरे में पड़ गया है.
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि ट्राइबल फाइटर्स बड़ी संख्या में बुस्तान, दामा और नजरा गांवों में जुटे हैं. ‘सिन्हुआ न्यूज एजेंसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह तैयारी पास के ड्रूज इलाकों पर हमले के लिए की जा रही है.
दमिश्क-स्वैदा हाईवे पर स्थित अरीका और उम्म अल-जैतून कस्बों में भीषण लड़ाई छिड़ गई. इस दौरान जनजातीय बंदूकधारियों ने कथित तौर पर घरों को जलाया और संपत्ति लूटी. हिंसा के चलते दो प्रमुख सड़कें बंद कर दी गईं. इससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया.
दोनों पक्षों के बीच कैदियों की अदला-बदली की योजना रद्द कर दी गई, क्योंकि मोर्टार शेल्स, जो शायद जनजातीय इलाकों से दागे गए थे, तय जगह के पास गिर गए.
सीरियन ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि 13 जुलाई को शुरू हुई लड़ाई के बाद से अब तक कम से कम 1,120 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 100 से ज्यादा आम नागरिक और दर्जनों सरकारी सैनिक शामिल हैं.
Saturday को सीरियाई प्रशासन ने तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम की घोषणा की थी, जो दक्षिणी सीरिया में चल रही घातक सांप्रदायिक झड़पों को रोकने की दिशा में उठाया गया अहम कदम माना गया. इन झड़पों के चलते हाल ही में इजरायल ने बड़े पैमाने पर हवाई हमले भी किए थे.
Saturday को जारी एक बयान में सीरियाई अधिकारियों ने कहा कि इस युद्धविराम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता को बनाए रखना और ‘गंभीर परिस्थितियों’ में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. इस कदम को एक राष्ट्रीय और मानवीय दायित्व बताया गया है.
‘सिन्हुआ समाचार एजेंसी’ के अनुसार, अधिकारियों ने सभी पक्षों से दुश्मनी खत्म करने और मानवीय सहायता की सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा है.
सरकार ने वादा किया है कि वह दक्षिणी प्रांत स्वैदा में दोबारा राज्य का नियंत्रण बहाल करेगी. विस्थापित नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करेगी और कानून-व्यवस्था को बहाल करेगी. इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि संघर्षविराम का कोई भी उल्लंघन राष्ट्रीय संप्रभुता का उल्लंघन माना जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
–
आरएसजी/केआर
The post सीरिया के स्वैदा में संघर्षविराम पर मंडराया खतरा, बढ़ी सांप्रदायिक हिंसा appeared first on indias news.
You may also like
चीन बना रहा है दुनिया का सबसे बड़ा बांध, भारत की बढ़ी चिंता, जानिए 5 अहम बातें
शालीन भनोट ने फराह खान संग साझा किए बिग बॉस के पल
एशिया कप 2025: भारत के नाम वापसी से कौन करेगा क्वालीफाई?
मजेदार जोक्स: शादी हमेशा अच्छा खाना पकाने वाली से
विपिन हत्याकांड में बड़ी कामयाबी! पुलिस के हत्थे चढ़ा मुख्य आरोपी अनस, मुठभेड़ के दौरान हुआ घायल