Patna, 8 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. कहा जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर Union Minister जीतन राम मांझी और चिराग पासवान नाराज हैं. इस पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता राजीव रंजन ने कहा कि सीट शेयरिंग में हर दल की अपनी अपेक्षाएं होती हैं. एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कोई दिक्कत नहीं है और इसमें कोई असमंजस नहीं है.
जदयू नेता राजीव रंजन ने से बातचीत में कहा कि बहुत जल्द सीट बंटवारे की आधिकारिक घोषणा हो जाएगी. यह स्पष्ट है कि किस पार्टी को कितनी और कौन सी सीटें मिलेंगी. बिहार की जनता Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को प्रचंड जनादेश देने को तैयार है. सभी दल नीतीश कुमार को अपना अभिभावक मानते हैं.
बिहार चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री पर जदयू नेता ने कहा कि बिहार में कई दल चुनाव लड़ते हैं. सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन यह जनता तय करेगी कि किसे क्या मिलेगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए Government बनाएगी और महागठबंधन को पीछे छोड़ देगी.
महागठबंधन में सीएम फेस पर चल रही खींचतान पर जदयू नेता ने कहा कि कांग्रेस को पता है कि उनकी Government बनने वाली नहीं है. वीआईपी और अन्य दल बड़ी संख्या में सीटों की मांग कर रहे हैं, जो महागठबंधन पर असर डालेगा. इसका असर चुनावी नतीजों पर देखने को मिलेगा.
पीएम मोदी के Political करियर के 24 साल पूरे होने पर उन्होंने जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी के कर्मयोगी जीवन के शानदार 24 वर्ष हैं. Gujarat के Chief Minister के रूप में उन्होंने ‘Gujarat मॉडल’ को देश के सामने पेश किया और औद्योगीकरण की मिसाल कायम की. पिछले 11 वर्षों में उन्होंने देश का कायाकल्प किया.
उन्होंने कहा कि India आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा. भारतीय कूटनीति ने विश्व स्तर पर अपनी धाक जमाई है. उद्योग-धंधे, खेती-किसानी और किसानों की माली हालत में अभूतपूर्व सुधार हुआ है. वैश्विक चुनौतियों के बीच रूस, अमेरिका, चीन, ब्राजील जैसे देशों के साथ India के रिश्तों की गर्माहट बनाए रखना एक मिसाल है. हमारी शुभकामनाएं हैं कि पीएम मोदी अगले 25 वर्षों तक India का मार्गदर्शन करते रहें.
–
डीकेएम/डीकेपी
You may also like
जन समस्याओं और सरकारी विफलताओं को उजागर करने के लिए पदयात्रा : लेनिन मोहंती
कांशीराम: भीमराव अंबेडकर के सपनों के सच्चे सिपाही, दलित चेतना की आवाज
पुणे में पहली बार इंटरनेशनल साइकिल रेस, 50 देशों के खिलाड़ी लेंगे भाग
कांग्रेस सांसद ने 'जल जीवन मिशन' के तहत मणिपुर में घोटाले का लगाया आरोप, जांच की मांग
मुंबईः यूके के ट्रेड मिनिस्टर से मिले पीयूष गोयल, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट लागू करने के रोडमैप पर चर्चा की