Next Story
Newszop

उत्तराखंड में जिला स्तर पर पैराग्लाइडिंग केंद्र खोले जाएंगे : पर्यटन सचिव

Send Push

नैनीताल, 9 अगस्त . उत्तराखंड के पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा है कि राज्य में जिला स्तर पर पैराग्लाइडिंग केंद्र खोले जाएंगे. इसके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम सितंबर से आयोजित किए जाएंगे.

मीडिया से बात करते हुए धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को और तेजी से बढ़ावा देने के लिए जिलेवार पैराग्लाइडिंग सेंटर खोले जाएंगे, जिसे लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम सितंबर से आयोजित किए जाएंगे. प्रशिक्षण स्विट्जरलैंड की एसोसिएशन ऑफ पैराग्लाइडिंग पायलट एंड ट्रेकर (एपीपीआई) द्वारा दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पैराग्लाइडिंग को विकसित करने की कवायद की जा रही है. प्रदेश की ऊंची चोटियों में पैराग्लाइडिंग के पर्याप्त अवसर हैं, जिसे ध्यान में रखकर इसकी योजना बनाई जा रही है. इसके तहत 141 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए ट्रेनर तुर्किए या स्वीटजरलैंड से आएंगे. प्रशिक्षण के उपरांत उत्तराखंड पर्यटन विकास विभाग की ओर से इसके लिए प्रशिक्षित युवाओं को लाइसेंस जारी किए जाएंगे.

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तीर्ण पायलट दूरदराज के पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षण दे सकेंगे और पैराग्लाइडिंग केंद्रों को स्थापित करने में सहयोग दे सकेंगे.

पर्यटन सचिव ने कहा कि पूर्व में पैराग्लाइडिंग पायलट की ट्रेनिंग के लिए युवाओं को Himachal Pradesh जाना पड़ता था, लेकिन अब प्रदेश में ही यह सुविधा उपलब्ध करने की तैयारी की जा रही है.

कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या पर उन्होंने कहा कि कैंची धाम में श्रद्धालुओं को लेकर सर्वे किया जा रहा है. श्रद्धालुओं के साथ कैंची धाम आने वाले वाहनों, स्थानीय गेस्ट हाउस और होमस्टे का सर्वे किया जा रहा है. प्रदेश के पर्यटन स्थलों में विस्तार को लेकर कई योजनाएं बनाई जा रही है, जिन्हें धरातल पर उतारने के लिए कवायद जारी हैं. मानसून की बारिश के बाद कई योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा.

पीएके/जीकेटी

The post उत्तराखंड में जिला स्तर पर पैराग्लाइडिंग केंद्र खोले जाएंगे : पर्यटन सचिव appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now