Top News
Next Story
Newszop

भगवान राम का रूप धारण कर बच्चे ने मलिन बस्ती में बांटी मिठाई और दीपक

Send Push

वाराणसी, 30 अक्टूबर . देश भर में दीपावली को लेकर उत्साह है. यूपी के वाराणसी शहर में भी दीपावली की धूम है. इसी बीच रोशनी के पर्व को लेकर भगवान राम का रूप धारण करने वाला बालक लोगों के बीच खुशियां बांटने निकला है.

दरअसल, वाराणसी में एक बच्चे ने भगवान राम का रूप धारण किया है. वह मलिन बस्ती में घर-घर जाकर भगवान राम के नाम का दीपक और मिठाई बांट रहा है, ताकि गरीब तबके के लोग भी दीपावली पर्व मना सकें.

बच्चे के साथ दीपक बांटने वाले शख्स अमित खरे ने बताया कि कई सालों के इंतजार के बाद भगवान राम अयोध्या में पधारे हैं. हमारा यही संदेश है कि इस दीपावली पर हर घर रोशन हो सके. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली दीपावली है, जिसे भव्य तरीके से मनाया जाए.

उन्होंने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य यह है कि जो परिवार दीपावली मनाने में सक्षम नहीं हैं, वहां भी भगवान राम के नाम का दीपक जले और इसी के चलते मिठाई और दीप बांटे गए हैं. श्रीराम सबके हैं और दीपावली का पर्व भी सभी का है.

देशभर में 31 अक्टूबर को दीपावली मनाई जाएगी और बुधवार को देश में छोटी दीपावली मनाई जा रही है, जिसको लेकर देश भर में उत्साह देखने को मिल रहा है.

रामनगरी अयोध्या में आठवें दीपोत्सव का आयोजन होगा. इसके लिए रामनगरी को पूरी तरह से सजाया गया है. मुख्यमंत्री योगी तकरीबन 20 घंटे यहीं पर रहेंगे. इस दौरान रामपथ पर देश भर आए कलाकार अपना मंचन करेंगे.

एफएम/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now