Mumbai , 28 सितंबर . शेयर बाजार में कमजोरी के चलते India की शीर्ष फाइनेंस कंपनियों में से एक बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन इस सप्ताह 4,977.99 करोड़ रुपए घटकर 6,12,914.73 करोड़ रुपए रह गया. साथ ही, टीसीएस, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में भी कमी देखी गई है.
बीता हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए बिकवाली वाला रहा. निफ्टी 672.35 अंक या 2.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,654.70 और सेंसेक्स 2,199.77 अंक या 2.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,426.46 पर बंद हुआ.
यह भारी गिरावट कई कारकों के कारण हुई, जिसमें एच-1बी वीजा शुल्क में भारी वृद्धि, भारतीय रुपए का अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर आना जैसे कारक शामिल हैं.
ऑनलाइन ट्रेडिंग और वेल्थ टेक फर्म एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा कि अमेरिका में ब्रांडेड और पेटेंट प्राप्त दवाओं के आयात पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने से सभी क्षेत्रों में धारणा प्रभावित हुई है, जिसके चलते बाजार में गिरावट देखने को मिली है.
देश की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सबसे अधिक नुकसान हुआ, जिसका बाजार मूल्यांकन 97,597.91 करोड़ रुपए घटकर 10,49,281.56 करोड़ रुपए रह गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 40,462.09 करोड़ रुपए घटकर 18,64,436.42 करोड़ रुपए रह गया, जबकि इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 38,095.78 करोड़ रुपए घटकर 6,01,805.25 करोड़ रुपए हो गया है.
एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 33,032.97 करोड़ रुपए घटकर 14,51,783.29 करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 29,646.78 करोड़ रुपए घटकर 9,72,007.68 करोड़ रुपए रह गया.
भारती एयरटेल का मूल्यांकन 26,030.11 करोड़ रुपए घटकर 10,92,922.53 करोड़ रुपए हो गया, जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मूल्यांकन 13,693.62 करोड़ रुपए घटकर 5,51,919.30 करोड़ रुपए रह गया.
हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 11,278.04 करोड़ रुपये घटकर 5,89,947.12 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक का 4,846.07 करोड़ रुपए घटकर 7,91,063.93 करोड़ रुपए हो गया है.
इन नुकसानों के बावजूद, India की सबसे मूल्यवान कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी शामिल हैं.
–
एबीएस/
You may also like
UPS For Central Government Employees: केंद्र सरकार के कर्मचारी ध्यान से इस खबर को पढ़ लें, यूपीएस पर आई बड़ी जानकारी
पूर्व मंत्री पर लोहे की रॉड मारी, सिर पर 10 टांके… क्या लखनऊ जेल में जान लेने के इरादे से हुआ गायत्री प्रजापति पर हमला?
बदबूदार जूतों ने कैसे दिलाया भारत को इग नोबेल पुरस्कार
जयपुर में बदल रहा परिवहन का नक्शा: रैपिडो-उबर बंद होने से लोकल कैब चालक शुरू करेंगे नई सेवा
सलमान अली आग पर कसेगा अब शिकंजा, बीसीसीआई ने कर ली है तैयारी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में की थी घटिया हरकत