बीजिंग, 2 जुलाई . चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 2 जुलाई को घोषणा की कि चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग निमंत्रण पर 5 से 8 जुलाई तक ब्राजील के रियो डी जेनेरियो जाकर ब्रिक्स देशों के नेताओं की 17वीं बैठक में भाग लेंगे.
मिस्र के प्रधान मंत्री मुस्तफा कमल मदबौली के निमंत्रण पर ली छ्यांग 9 से 10 जुलाई तक मिस्र की औपचारिक यात्रा भी करेंगे.
प्रवक्ता ने बताया कि ब्रिक्स सहयोग तंत्र वर्तमान विश्व में सबसे महत्वपूर्ण नवोदित बाजार देशों और विकासशील देशों का एकता व सहयोग मंच है और समानतापूर्ण व व्यवस्थित विश्व बहुध्रुवीकरण और सार्वभौमिक तथा समावेश वाला आर्थिक भूमंडलीकरण बढ़ाने की अहम शक्ति भी है.
उन्होंने कहा कि चीन विभिन्न पक्षों के साथ ब्रिक्स रणनीतिक साझेदारी मजबूत कर बहुपक्षवाद की सुरक्षा, समान विकास बढ़ाने और वैश्विक शासन के सुधार के लिए ब्रिक्स का योगदान देने और वृहद ब्रिक्स सहयोग का गुणवत्ता विकास बढ़ाने की प्रतीक्षा करता है.
मिस्र की यात्रा के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि प्रधान मंत्री ली छ्यांग मिस्र नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंध के विकास, पारस्परिक लाभ वाला सहयोग गहराने और समान चिंता वाले मुद्दों पर रायों का गहन आदान-प्रदान करेंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post ब्रिक्स देशों के नेताओं की 17वीं बैठक में भाग लेंगे ली छ्यांग first appeared on indias news.
You may also like
आज भोपाल में भारत-जर्मनी सहयोग से सतत विकास लक्ष्य स्थानीयकरण पर नीति आयोग की वर्कशॉप
यूक्रेन: जंग के मैदान में चुंबक से 'चमत्कार', सैनिकों की जान बचा रही ख़ास डिवाइस
Weather update: राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश, चित्तौड़गढ़ में करीब 13 इंच तक गिरा पानी, बाढ़ के हालात, आज यहां अतिभारी बारिश की चेतावनी
हवा में खतरा: स्पाइसजेट फ्लाइट की उड़ान के दौरान उखड़ी खिड़की, यात्रियों में मचा हड़कंप; Video
सीमा पर दुश्मन के हर मंसूबे को चकनाचूर करने की तैयारी, जैसलमेर में सेना ने हेलिकॉप्टरों संग किया सर्जिकल स्ट्राइक अभ्यास