गुरुग्राम, 12 जुलाई . हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में गिरफ्तार पिता दीपक यादव के साथ पूछताछ चल रही है. Saturday को एक दिन की रिमांड पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को अदालत में पेश किया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसी बीच आरोपी दीपक के बड़े भाई और राधिका के ताऊ विजय ने हत्याकांड पर बड़ा खुलासा किया.
आरोपी दीपक के बड़े भाई विजय ने Saturday को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब यह घटना हुई तब मैं अपने घर पर था. शोर सुनकर घटनास्थल पर पहुंचा. मैंने दीपक से पूछा कि ये क्या हो गया तो उसने बताया कि ये हरकत हो गई. दीपक ने कहा, भाई, कन्यावध हो गया, मुझे फांसी पर चढ़ा दो.
राधिका यादव के ताऊ विजय ने कहा कि बेटी राधिका की हत्या दुखद बात है. इसको अच्छा नहीं मानते हैं. पिता भी दुखी है. दीपक भी बार-बार कन्यावध के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहा है. दीपक अपनी बेटी को स्पोर्ट्स में सपोर्ट करता था. बेटी की कमाई खाने की बात गलत है. दीपक ने कभी यह जिक्र नहीं किया था कि उसका बेटी से कोई विवाद चल रहा है. सिर्फ दीपक के अलावा यह कोई नहीं बता सकता कि बेटी को क्यों मारा?
गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक फेज-2 में 25 वर्षीय राधिका यादव की हत्या हुई थी, जिसमें पिता को आरोपी पाया गया. पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि बेटी राधिका यादव के टेनिस अकादमी चलाने से उनके पिता दीपक यादव नाराज थे. कथित तौर पर दीपक ने कई बार टेनिस अकादमी बंद करने के लिए कहा, लेकिन बेटी राधिका यादव नहीं मानी. इस पर पिता ने गोली मारकर बेटी की हत्या कर दी.
वहीं, राधिका के कोच रहे अंकित पटेल ने कहा कि इस तरह कोई भी किसी को नहीं मार सकता है. ऐसी घटनाएं बिल्कुल भी स्वीकार नहीं हैं. मैं उसे (राधिका यादव) काफी समय से जानता था. जब वह लगभग 10-11 साल की थी, उसके पिता उसे टूर्नामेंट और ट्रेनिंग सेशन में लेकर आते थे. यह स्पष्ट था कि राधिका के पिता चाहते थे कि वह एक टेनिस खिलाड़ी बने. उसने जूनियर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया. वे हमेशा उसे ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचाने और वापस ले जाने के लिए आते थे.
–
डीकेपी/एबीएम
The post राधिका हत्याकांड : ताऊ का खुलासा, दीपक ने कहा था, ‘कन्यावध हो गया, फांसी पर चढ़ा दो…’ first appeared on indias news.
You may also like
कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जताई संतुष्टि, भाजपा पर लगाया तथ्य तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप
राष्ट्रपति शी का बधाई पत्र मानव सभ्यता की प्रगति को समर्पित
अभी एक लगाऊं क्या? चोरी छुपे लड़की के इस बॉडी पार्ट की ज़ूम कर के तस्वीरें ले रहा था शख्स, तभी उसने देख लिया, फिर हुआ कुछ ऐसाˈ
प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन, दवाईयां बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार
(अपडेट) मुख्यमंत्री ने 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को 1543.16 करोड़ अंतरित किए