New Delhi, 29 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल यादव निरहुआ और पवन सिंह जैसे स्टार्स के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस यामिनी सिंह बड़ा नाम हैं.
एक्ट्रेस social media पर फैंस को अपनी फिल्मों की जानकारी देती रहती हैं. उनकी नई फिल्म “बड़की सखी छोटकी सखी” टीवी पर रिलीज होने वाली है, लेकिन इससे पहले यामिनी ने अपना रौद्र रूप दिखाया है.
यामिनी सिंह ने social media पर अपनी फिल्म की रिलीज की जानकारी देते हुए तांडव नृत्य शेयर किया है.
एक्ट्रेस का डांस एग्रेशन से भरा है और वो पूरी तरीके से किरदार में डूब गई हैं. बता दें कि ये बीटीएस वीडियो इसी फिल्म की है. फिल्म की रिलीज की जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ये बस एक छोटी सी झलक थी अन्याय पर न्याय के तांडव की. पूरी कहानी जानने के लिए जरूर देखिएगा हमारी फिल्म ‘बड़की सखी छोटकी सखी’. 1 नवंबर Saturday शाम 5.30 बजे और 2 नवंबर Sunday सुबह 9.30 बजे आपके पसंदीदा बीफॉरयू भोजपुरी चैनल पर.”
फैंस यामिनी सिंह के बीटीएस वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं. लेकिन, साथ ही फिल्म देखने के लिए भी एक्साइटेड हैं.
फिल्म की कहानी की बात करें तो यामिनी सिंह की एक अच्छी सहेली (काजल यादव) है, जिसकी शादी ऐसे दहेज के लालची लोगों के घर होती है, जो पैसे और बच्चे के लिए काजल के साथ मारपीट करते हैं. मारपीट करने की घटना काजल अपने घर में सभी से छिपाकर रखती है, लेकिन उसके बाद दहेज के लालची ससुराल वाले काजल को मार देते हैं.
अपनी सहेली की मौत का बदला लेने के लिए यामिनी उसी घर में शादी करती है और एक-एक से चुन-चुनकर बदला लेती है.
फिल्म का ट्रेलर 2 हफ्ते पहले रिलीज किया गया था और अब फिल्म टीवी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. टीवी पर रिलीज होने के बाद फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया जाएगा.
–
पीएस/एबीएम
You may also like
 - सिर्फˈ 6 घंटो में शरीर में भरी पड़ी गंदगी का कीजिये सुपड़ा-साफ़, सोने से पहले सिर्फ 1 गिलास, जरूर अपनाएँ और शेयर करे﹒
 - (अपडेट) मप्र ने देश में पहली बार पीपीपी मोड पर की चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना की पहल
 - राज्य सरकार जीवों के संरक्षण के लिए है संकल्पबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
 - 10ˈ रुपये का सिक्का असली है या नकली? ये आसान ट्रिक आज़माइए और तुरंत पहचान लीजिए﹒
 - ट्रेनˈ में खुलेआम मादक अदाएं दिखाने लगी लड़कियां किया ऐसा डांस देखकर यात्रियों को भी आ गई शर्म﹒





