गाजियाबाद, 9 अगस्त . राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रक्षाबंधन का त्योहार बेहद अनोखे अंदाज में मनाया गया. गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने महिलाओं को उनकी सुरक्षा से जुड़ा उपहार दिया.
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने बेहद अनोखे अंदाज में रक्षाबंधन मनाते हुए सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया. पुलिस ने शहर के विभिन्न चौराहों पर महिलाओं के बीच हेलमेट का वितरण किया.
अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिसकर्मी खुद महिलाओं के भाई बने. उन्होंने महिलाओं से राखी बंधवाई और गिफ्ट के रूप में हेलमेट दिए. इसके साथ ही महिलाओं से यह वचन भी लिया कि वे दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगी और अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगी.
हेलमेट पाकर कई महिलाओं की आंखें नम दिखीं. उनका कहना था कि रक्षाबंधन पर अब तक का यह सबसे अनोखा और सार्थक उपहार है.
एक महिला ने कहा, “भाई का असली वचन हमारी सुरक्षा करना है. आज पुलिस ने वही वचन निभाया है. इस बार भाई का वचन मिठाई या गिफ्ट में नहीं, बल्कि हेलमेट के रूप में मिला, जो बहनों की सुरक्षा का असली प्रतीक है.”
अभियान गाजियाबाद के प्रमुख स्थानों रिवर हाइट चौराहा, हापुड़ चुंगी, मोहननगर, पुराना बस अड्डा और लालकुआं पर चलाया गया. इन स्थानों पर भारी भीड़ जुटी. स्थानीय लोग भी इस पहल का हिस्सा बने.
ट्रैफिक एसपी सच्चिदानंद ने कहा कि अभियान के तहत पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हेलमेट न केवल कानून का पालन करने का साधन है, बल्कि यह सड़क हादसों में सिर की चोट से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है. अक्सर लोग पास के सफर के लिए हेलमेट नहीं पहनते, लेकिन दुर्घटना समय और दूरी नहीं देखती. सभी को यात्रा के समय हेलमेट का इस्तेमाल करना चाहिए.
–
पीएके/एबीएम
The post गाजियाबाद : रक्षाबंधन पर ट्रैफिक पुलिस का अनोखा तोहफा, बहनों को मिला सुरक्षा का वचन और हेलमेट appeared first on indias news.
You may also like
David Warner तूफानी पारी से बनाया रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा T20 रन की लिस्ट में विराट कोहली को छोड़ा पीछे
दौसा में बाल वाहिनियों का जांच अभियान, एक बस में 72 बच्चे सवार मिले तो दूसरी का परमिट ही नहीं था
मोबाइल से लगाव ना बन जाए खतरा: सोते समय फोन को पास रखने की आदत से हो सकता है गंभीर नुकसान
कर्नाटक सरकार ने IPS अधिकारी रामचंद्र राव को सोने की तस्करी केस से बरी कर किया बहाल
AUS vs SA 2nd T20 Probable Playing XI: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, यहां देखिए संभावित प्लेइंग XI