सूरजपुर, 19 सितंबर . राजस्व विभाग में जमीन से जुड़े फर्जीवाड़ों का मामला कोई नया नहीं है. आए दिन कोई न कोई मामला सामने आता रहता है. इन मामलों में तारीख पर तारीख चलती रहती है और रसूखदारों के चलते सुनवाई होती नहीं और मामला लंबा खींचता रहता है.
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे और कहीं न कहीं खुद को भी सचेत करने का प्रयास करेंगे.
हम बात कर रहे हैं ऐसे मामले की, जिसमें लगभग तीन साल पहले मृत आदिवासी महिला की जगह दूसरी जाति की महिला की मदद से लगभग 10 एकड़ भूमि फर्जी आधार कार्ड बनाकर बेच दी गई. जब इसकी जानकारी उस महिला को पड़ी, जो वास्तव में जमीन की देखभाल कर रही है तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई.
दरअसल, सूरजपुर जिले के भटगांव तहसील अंतर्गत आने वाले सोनपुर गांव की रहने वाली ऋषि बाई की साल 2018 में मृत्यु हो गई थी, जिसके नाम पर लगभग 10 एकड़ भूमि थी. उसके पति का नाम स्वर्गीय बलिराम जाति उरांव था. इसी बात का फायदा उठाकर धोखेबाजों ने बसदेई चौकी के नरेशपुर (नमाद) गांव की रहने वाली बच्ची बाई को रुपए का लालच देकर उसका फर्जी आधार कार्ड बनवाया, जिसमें उसका नाम ऋषि बाई पति बलिराम जाति उरांव बताया.
इसके बाद उक्त जमीन को श्यामा देवी पति मानसिंह जाति गोंड को बेच दी. श्यामा देवी बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के मितगई गांव की रहने वाली है. जब इस बात की जानकारी रामेश्वरी पैकरा को लगी, जो उक्त भूमि पर निवासरत है और जिनके पिता रामशरण ने भूमि को ऋषि बाई पति बलिराम भगत को दिया था, तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई.
वहीं, जब इसकी जानकारी जनपद सदस्य के पति को हुई, तो उन्होंने एसपी ऑफिस पहुंचकर इस फर्जीवाड़े की शिकायत की. गांव के सरपंच ने भी फर्जीवाड़े की बात कही है.
वहीं, इसको लेकर एडिशनल एसपी संतोष महतो ने कहा कि शिकायत आई है, जिसे करंजी चौकी में भेजा गया है. इस मामले में कानून के अनुसार तथ्यात्मक जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
Navratri 2025 Harsingar Ke Upay : नवरात्रि में हरसिंगार के उपाय, मां दुर्गा धन-संपत्ति से भर देंगी झोली, चमक सकती है किस्मत
Asia Cup 2025: हार्दिक पांड्या ने तोड़ा युजवेंद्र चहल का ये रिकॉर्ड
'उसे कुमार सानू बनने में 99% हेल्प मैंने...', सिंगर की पहली पत्नी रीटा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- डेंजरेस लव मैरिज थी
Xiaomi 17 सीरीज 25 सितंबर को देगी दस्तक, सबसे फास्ट प्रोसेसर के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, 100W चार्जिंग
शादी में आ रही अड़चनें` दूर` करेगा हल्दी के ये टोटका मिलेगा पसंद का जीवनसाथी