New Delhi, 10 अक्टूबर . दिल्ली Government ने दीपावली से पहले कारोबारियों को बड़ा उपहार दिया है. Chief Minister रेखा गुप्ता ने बताया कि उनकी Government ने व्यापारी व उद्यमी को दी जाने वाली रिफंड प्रक्रिया को और तेज कर दिया है. इस संबंध में Government ने अभी तक कारोबारियों की 694 करोड़ रुपए की राशि उन तक पहुंचाई है, जो एक रिकॉर्ड है.
Chief Minister का कहना है कि छोटे-बड़े हर व्यापारी का GST रिफंड उसे तय समय सीमा में देने के लिए दिल्ली Government प्रतिबद्ध है. इस मौके पर उन्होंने GST टीम की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की और कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी GST रिफंड वापस करने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग भी कर रहे हैं, जिससे व्यापारियों के बैंक खातों में तेजी से उनकी बकाया राशि पहुंच रही है.
Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली Government Prime Minister Narendra Modi के विचारों से प्रेरित होकर व्यापार में सुगमता (इज ऑफ डूइंग बिजनेस) वाली नीति पर गंभीरता से कार्य कर रही है. इसके लिए बड़े बाजारों के पुनर्विकास की योजनाएं तैयार की जा रही है तो कारोबारी वर्ग की समस्याओं को सुलझाने और उनके कारोबार को बाधा-रहित चलाने के लिए दिल्ली व्यापारी कल्याण बोर्ड का भी गठन किया जा चुका है. उनकी Government मानती है कि राजधानी के कारोबारियों को व्यापार चलाने में जितनी सरलता मिलेगी, राजधानी को विकसित दिल्ली बनाने का सपना उतनी ही तेजी से पूरा होगा. इसलिए व्यापारी वर्ग का रिफंड वापस करने के लिए तेज प्रयास जारी हैं.”
Chief Minister का कहना है कि दिल्ली की पिछली Government ने GST रिफंड करने को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई, जिससे रिफंड राशि में लगातार बढ़ोतरी होती चली गई, लेकिन हमारी Government ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया.
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि रिफंड निपटान प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने के लिए GST विभाग ने आईआईटी-हैदराबाद के सहयोग से एक उन्नत आईटी मॉड्यूल विकसित किया. यह मॉड्यूल डेटा एनालिटिक्स, डेटा ऑटोमेशन और त्वरित जांच प्रक्रिया पर आधारित है, जिससे रिफंड आवेदन शीघ्रता से निपटाए जा रहे हैं. हमारा प्रयास है कि दीपावली तक व्यापारी वर्ग तक इतना रिफंड पहुंचा दिया जाए कि उसका Government पर विश्वास और बढ़े, साथ ही उसकी दीपावली का पर्व भी अधिक खुशियां और आनंद लेकर आए.
Chief Minister ने बताया कि हमारी Government ने इस वित्तीय वर्ष से व्यापारी वर्ग का GST रिफंड वापस करने की प्रक्रिया पर गंभीरता से कार्य करना शुरू कर दिया था.
Chief Minister के अनुसार, व्यापार व कर विभाग ने इस वित्त वर्ष 2025-26 में (अप्रैल से अब तक) कुल 7375 रिफंड आवेदनों का निपटारा कर दिया और कुल 694 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड राशि व्यापारियों के खातों में जारी कर दी गई है, जो उनका हक था.
इस मौके पर, उन्होंने कहा, “Government ने एक रिकॉर्ड और भी बनाया है कि उसने सितंबर माह में 227 करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया, जो दिल्ली के रिफंड इतिहास में पहले कभी नहीं किया गया.” Chief Minister ने व्यापार और कर विभाग के समन्वित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समय पर रिफंड जारी किया जाना व्यावसायिक संस्थाओं में विश्वास पैदा करता है. साथ ही व्यापारियों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को तेजी व सुगमता से कार्य करने की प्रेरणा देता है.
Chief Minister रेखा गुप्ता का कहना है कि छोटे-बड़े हर वर्ग के कारोबारी को GST रिफंड देने के लिए उनकी Government प्रतिबद्ध है. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि सभी बकाया, निर्विवादित और वास्तविक रिफंड आवेदनों का निपटारा जल्द से जल्द किया जाए.
Chief Minister के अनुसार, दिल्ली Government का यह भी मानना है कि प्राथमिकता और समयबद्ध रिफंड से कारोबारियों को पूंजी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होगी, उनमें मुकदमेबाजी से उपजा तनाव कम होगा, जिससे दिल्ली की आर्थिक प्रगति को गति मिलेगी. इसका एक दूरगामी प्रभाव यह भी होगा कि राजधानी को विकसित दिल्ली बनाने का हमारी Government का लक्ष्य और तेजी से पूरा होगा. हमारी Government का लक्ष्य व्यापारियों के लिए ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को मजबूत बनाना है. इसीलिए हमारी Government व्यापारिक नियमों को सरल बनाने और व्यापार में आने वाली बेवजह ही अड़चनों को दूर करने के लिए लगातार प्रभावी प्रयास कर रही है.
–
डीसीएच/
You may also like
मध्य प्रदेश : कैलाश विजयवर्गीय ने लव जिहाद पर जागरूकता पर जोर दिया, कहा- 'संस्कार ही रोकेंगे गलत राह'
राजस्थान इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई, आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला गिरफ्तार
देश धर्मशाला नहीं, डिटेक्ट-डिलीट-डिपोर्ट का पालन करेंगे : अमित शाह
रुद्रप्रयाग: प्रभारी सचिव आर राजेश कुमार ने विकास कार्यों का किया समीक्षा, तेजी लाने का दिया निर्देश
'एक छोटी ख्वाहिश हमेशा होती है,' साई सुदर्शन को है इस बात का मलाल