New Delhi, 30 अक्टूबर . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने Prime Minister Narendra Modi के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरदार साहब चाहते थे कि जैसे उन्होंने बाकी रियासतों का विलय किया, वैसे ही कश्मीर का विलय हो, लेकिन पंडित नेहरू ने उनकी वह इच्छा पूरी नहीं होने दी.
इस पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि भाजपा के नेता हमेशा कहते हैं कि नेहरू और सरदार पटेल में मतभेद था, जबकि नेहरू ने खुद सरदार पटेल को ‘India की एकता के शिल्पी’ बताया था. वहीं, पटेल साहब ने पंडित नेहरू को ‘देश के आदर्श और जनता के नेता’ कहा था.
खड़गे ने कहा कि पहले के समय में लोग नौकरशाही में रहते हुए एक संगठन विशेष की विचारधारा फैलाते थे. ऐसे में जमात-ए-इस्लामी समेत एक और संगठन के साथ Governmentी कर्मचारियों के जुड़ाव पर रोक लगाई गई थी.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल देश को एक करने वाले नेता हैं. उन्होंने संविधान सभा में मौलिक अधिकार से जुड़े अपने विचार रखे और संविधान में जगह बना कर दी. मैं आपको सरदार पटेल की बात याद दिलाना चाहता हूं. सरदार पटेल ने 4 फरवरी 1948 को एक पत्र में लिखा था.
बता दें कि Prime Minister Narendra Modi ने Friday को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर Gujarat के एकता नगर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि सरदार साहब चाहते थे कि जैसे उन्होंने बाकी रियासतों का विलय किया, वैसे ही कश्मीर का विलय हो, लेकिन पंडित नेहरू ने उनकी वह इच्छा पूरी नहीं होने दी. कश्मीर को अलग संविधान और अलग निशान से बांट दिया गया. कश्मीर पर कांग्रेस ने जो गलती की थी, उसकी आग में देश दशकों तक जलता रहा.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

ईशा मालवीय ने 'पॉइजन बेबी' पर किया ऐसा जबरा डांस, लोग बोले- रश्मिका की जगह तुम होतीं, 'थामा' के मेकर्स भी मुरीद

इमिग्रेशन पर ज्ञान दे रहे थे JD वेंस, भारतवंशी छात्रा ने दिखाया आईना, पूछा- 'हमें फिर क्यों दिखाते हो सपने'

केरल के बिशप को जान से मारने की धमकी, पुलिस बोली- सांप्रदायिक तनाव भड़काना मकसद

टेक्नोलाॅजी के नए 'चेंजमेकर', IIIT-दिल्ली में 780 को मिली डिग्री, BTech-MTech स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल

2ˈ रुपये की यह एक चीज आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म नहीं यकीन तो एक बार क्लिक करके देख लो﹒




