Bhopal , 28 अगस्त . मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से की गई अशोभनीय टिप्पणी को उन्होंने अस्वीकार्य बताते हुए इसे ‘कांग्रेस का असली चरित्र’ करार दिया.
दरअसल, बिहार के सासाराम से शुरू हुई कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा में भाषा की मर्यादा टूट रही है. दरभंगा जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया.
इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बिहार के दरभंगा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ अभद्र और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया, जो कांग्रेस के असली चरित्र को दर्शाता है.
उन्होंने इसे राजनीतिक मर्यादाओं का उल्लंघन करार देते हुए कहा कि लोकतंत्र में ऐसी गाली-गलौज की कोई जगह नहीं है और यह अस्वीकार्य है.
सारंग ने राहुल गांधी को संस्कारहीन बताते हुए उनकी इस हरकत को चौंकाने वाला और शर्मनाक ठहराया.
उन्होंने नेहरू परिवार पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया और दावा किया कि कांग्रेस अपनी कुंठा निकालने और राजनीतिक लाभ के लिए पीएम मोदी जैसे वैश्विक नेता के खिलाफ गाली-गलौज को बढ़ावा दे रही है.
सारंग ने इस व्यवहार को लोकतंत्र के लिए अस्वीकार्य बताते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी से माफी की मांग की और चेतावनी दी कि देश की जनता इसे माफ नहीं करेगी.
उन्होंने कहा, “अपनी राजनीतिक कुंठा के लिए Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग अक्षम्य है. इस कृत्य के लिए राहुल गांधी को जनता से माफी मांगनी चाहिए.”
बता दें कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है. 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी. एक सितंबर को Patna में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा.
Thursday को राहुल गांधी सीतामढ़ी के जानकी मंदिर पहुंचे और गर्भगृह में जाकर माता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया.
–
डीकेएम/केआर
You may also like
हथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्र की चुनौतियां एवं भविष्य की संभावनाएं विषयक राज्य स्तरीय विचारमंथन कार्यशाला
राजस्थान अपार संभावनाओं का प्रदेश, निवेशक राज्य की विकास यात्रा में बनें सहभागी- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
होटल के कमरे में आग लगाकर पंजाब के इंजीनियर ने की आत्महत्या
डुंगरी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को गिनवाई समस्याएं
तांबाखानी सुरंग में पानी का लिंकेज, दुर्घटना का न्योता