New Delhi, 6 अक्टूबर . दिल्ली विधानसभा में फांसी घर मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसे लेकर दिल्ली विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी ने पूर्व Chief Minister अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 4 नेताओं को नोटिस जारी किया है.
फांसी घर मामले में दिल्ली विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी ने पूर्व Chief Minister अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपChief Minister मनीष सिसोदिया, दिल्ली विधानसभा के पूर्व स्पीकर राम निवास गोयल और दिल्ली विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष राखी बिड़लान को नोटिस जारी किया है. सभी नेताओं को 13 नवंबर को पेश होने का निर्देश जारी किया गया. हालांकि, सभी नेताओं की पेशी की टाइमिंग अलग-अलग है.
‘प्रिविलेज कमेटी’ के सदस्यों को सूचित किया जाता है कि समिति की बैठक 13 नवंबर को दोपहर 3 बजे विधायक लाउंज-I, विधानसभा परिसर, पुराना सचिवालय, दिल्ली में आयोजित की जाएगी, जिसमें 9 अगस्त 2022 को दिल्ली विधानसभा परिसर में उद्घाटन किए गए ‘फांसी घर’ की प्रामाणिकता के संबंध में विचार-विमर्श किया जाएगा.
प्रिविलेज कमेटी के चेयरपर्सन प्रद्युम्न सिंह राजपूत हैं. इस कमेटी में अभय कुमार वर्मा, अजय कुमार महावर, नीरज बसोया, राम सिंह नेताजी, रवि कांत, सतीश उपाध्याय, सुरेंद्र कुमार और सूर्य प्रकाश खत्री सदस्य हैं.
–
डीकेपी/
You may also like

अकील अख्तर मर्डर केस: पंजाब की पूर्व मंत्री और पूर्व डीजीपी समेत 4 पर सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताते हुए Donald Trump ने अब कर दिया है ये बड़ा ऐलान

ATC सिस्टम में खराबी से IGI एयरपोर्ट पर उड़ानें हुईं लेट, यात्रियों में नाराजगी

'वंदे मातरम्' केवल शब्दों का संग्रह नहीं, भारत की आत्मा का स्वर है: अमित शाह

बाल झड़नाˈ हो या गंजापन… इस घरेलू फार्मूले ने मचाई ऐसी धूम कि डॉक्टर भी सोच में पड़ गए﹒




