New Delhi, 24 सितंबर . केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने Wednesday को कहा कि GST 2.0 आजाद India में अब तक की सबसे बड़ी टैक्स क्रांति है और इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी.
समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा, “GST सुधार एक बहुत बड़ा साहसिक निर्णय है और यह आजाद India में अभी तक की सबसे बड़ी टैक्स क्रांति है. इससे आम आदमी के लिए टैक्स काफी कम हो गया और इस कारण से हम GST 2.0 को बचत उत्सव के रूप में मना रहे हैं.”
पटेल ने आगे कहा कि GST सुधार से टैक्स कम होने से आर्थिक गतिविधियां आगे बढ़ेंगी, जिससे देश के विकास की रफ्तार को तेज करने में मदद मिलेगी. कुल मिलाकर आम आदमी हो या देश की आर्थिक गतिविधि हर दृष्टि से GST 2.0 फायदेमंद है.
केंद्रीय राज्य मंत्री के मुताबिक, GST सुधार Prime Minister Narendra Modi के विकसित India 2047 का भी समर्थन करते हैं, क्योंकि ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें देश को स्वस्थ बनाना होगा और इसके लिए किफायती और गुणवत्तापूर्व स्वास्थ्य सुविधा जरूरी है. GST 2.0 के तहत कई दवाओं पर टैक्स को कम या शून्य किया गया है. लाइफ सेविंग ड्रग्स पर टैक्स को शून्य कर दिया है. वहीं, हेल्थ इंश्योरेंस पर भी टैक्स को 18 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया है.
India का नया गुड्स एंड सर्विस टैक्स सिस्टम Monday से लागू हो गया. GST सुधार से रोजमर्रा की जरूरी चीजें और लाइफ सेविंग मेडिसिन सहित लगभग 370 प्रोडक्ट पर टैक्स कम हो गया है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि इस बदलाव का मकसद उपभोक्ताओं की डिस्पोजेबल इनकम बढ़ाकर अर्थव्यवस्था में लगभग 2 लाख करोड़ रुपए का निवेश करना है.
लाइफ सेविंग ड्रग्स के अलावा अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर (यूटीएच) दूध, प्री-पैकेज्ड और लेबल्ड छेना/पनीर, पिज्जा ब्रेड, खाखरा, चपाती/रोटी जैसी ब्रेड सहित 50 से अधिक आइटम अब जीरो टैक्स कैटेगरी में आ चुके हैं.
कैंसर और दुर्लभ बीमारियों जैसी स्थितियों के लिए 33 जरूरी दवाएं और थेरेपी अब शून्य GST के तहत आते हैं, जबकि कई अन्य दवाओं पर भी टैक्स रेट 12 प्रतिशत से घटाकर जीरो कर दिया गया है. डायग्नोस्टिक किट और ग्लूकोमीटर जैसे मेडिकल डिवाइस पर अब केवल 5 प्रतिशत GST लागू होगा.
–
एबीएस/
You may also like
मेरा दूसरा बाप भी चला गया... आगरा के बॉडी बिल्डर भरत सिंह की मौत पर थम नहीं रहे इकलौती बहन के आंसू
छठ महापर्व को UNESCO की सूची में शामिल कराने में जुटी केंद्र सरकार, 'मन की बात' में पीएम मोदी ने दी जानकारी
AFG VS BAN: इंजरी के चलते अफगानिस्तान दौरे से बाहर हो सकते हैं लिटन दास
एशिया कप फाइनल में भारत देगा पाकिस्तान को करारी शिकस्त : मनोहर लाल
IPO Calendar: अगले हफ्ते शेयर मार्केट में आईपीओ का तूफान, 20 नए इश्यू मारेंगे एंट्री, 27 की होगी लिस्टिंग, जानें पूरी डिटेल