अयोध्या, 6 नवंबर . बिहार चुनाव में छपरा सीट से राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव राम मंदिर को लेकर दिए अपने बयान की वजह से सुर्खियों में हैं.
हनुमानगढ़ी के देवेशाचार्य महाराज ने कहा, “खेसारी लाल यादव ने जो बयान दिया है, वो मूर्खतापूर्ण है. India सनातन धर्म का देश है और भगवान राम सनातन की आत्मा हैं. उनके बयान से साबित होता है कि कुछ चंद वोटों के लिए और चंद लोगों को खुश करने के लिए उन्होंने बयान दिया है.”
उन्होंने कहा, “इनको सबसे पहले अपने घर में पूछना चाहिए कि क्या राम मंदिर की आवश्यकता थी, इनके घरवाले भी यही बयान देंगे कि आवश्यकता थी. खेसारी अधार्मिक व्यक्ति हैं और कठमुल्ला हैं. उनका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. उनके फिल्मों के गाने भी उनकी तरह अधार्मिक हैं, वो मूर्ख हैं.”
तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा, “उनके गाने और फिल्में फूहड़ हैं. वह कह सकते हैं कि मस्जिद को हटाकर विद्यालय या अस्पताल बनवा दो, अगर वे इतना बोल देंगे तो लोग खोपड़ी के सारे बाल नोंच देंगे. यह सिर्फ सस्ती लोकप्रियता पाने का तरीका है. सनातन धर्म को बुरा-भला कहो और लोकप्रियता पा लो. खेसारी राजद के टिकट पर लड़ रहे हैं, उनकी पार्टी में भी कभी मर्यादा नहीं रही तो, उनमें कहां से होगी.”
अयोध्या के संत सीताराम दास महाराज ने कहा, “खेसारी मानसिक रोग से पीड़ित हैं, उनका ज्ञान से कोई लेना नहीं है. वे जिस पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं, वह हमेशा ही सनातन विरोधी रही है, जब लाल कृष्ण आडवाणी ने राम रथ की यात्रा की थी, जब भी उनकी पार्टी ने उन्हें बंद करने की योजना बनाई थी.”
–
पीएस/एबीएम
You may also like

जो सरकार वोट चोरी से बनती है, वो कभी युवाओं, Gen Z और आम जनता के हित में काम नहीं करती: Rahul Gandhi

मप्रः भोपाल के शौर्य स्मारक में 150 कलाकार करेंगे वंदे मातरम् समवेत गायन

मप्रः मुख्यमंत्री आज 877 नव-चयनित कर्मियों को देंगे नियुक्ति व पदस्थापना आदेश

भोपाल में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन आज से

4 साल की शादी का अंत.. तलाक का तूफ़ान उन लोगों के जीवन में आया जिन्हें टेलीविजन पर नंबर वन जोड़ा माना जाता था!




