मुंबई, 10 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी राज्य महाराष्ट्र के लिए अपना ‘संकल्प पत्र’ रविवार को जारी कर दिया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और दिग्गज भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने इसको विकसित भारत और विकसित महाराष्ट्र का रोडमैप बताया.
भाजपा के घोषणापत्र के लॉन्च होने पर भाजपा नेता उज्ज्वल निकम ने से बातचीत की. उन्होंने कहा कि महायुति घोषणापत्र को देखने और पढ़ने के बाद मुझे खुशी है कि इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. गठबंधन सहयोगियों में एकनाथ शिंदे (शिवसेना) और अजीत पवार (एनसीपी) शामिल हैं. संकल्प पत्र में दस आम मुद्दों को रखा गया है और मेरा मानना है कि यह एक मजबूत घोषणा पत्र बनाया गया है.
धर्म परिवर्तन कानून पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में भाजपा नेता ने कहा है कि देखना होगा कि सरकार की क्या मंशा है और इस पर किस प्रकार का ड्राफ्ट सरकार द्वारा लाया जाता है. इसके आने के बाद ही हम इस पर कोई टिप्पणी कर सकते हैं. इसके आने से पहले इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते हैं. लेकिन मैं इतना कहना चाहता हूं कि कोई जबरदस्ती करता है तो कानून के तहत उसे छोड़ा नहीं जाएगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी यह कहा है.
धर्म और जाति के नाम वोट देने के उठ रहे मुद्दे को उज्जवल निकम कैसे देखते हैं, पर इस पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी.
भाजपा नेता ने कहा, “हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है और इस देश के हर नागरिक को वोट देने का अधिकार है. लेकिन धर्म और जाति के नाम पर इसे कोई बांटना चाहता है तो यह बहुत ही संगीन आरोप है. इसलिए रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वह इस पर कुछ सोच रहे हैं. मुझे लगता है कि आने वाले कुछ वर्षों में वोट जिहाद के खिलाफ कुछ जरूरी कदम उठाए जाएंगे.”
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Bhilwara भूमि विवाद को लेकर दो भाइयों के परिवार में झड़प, 8 घायल
Gujarat: अपने ही सगे भाई के साथ कमरे में रंगरेलियां मना रही थी महिला, अचानक आया गया पति, फिर जो हुआ...
भरी पंचायत में महिला ने की मौलाना की चप्पलों से सुताई, बेटी के साथ किया घिनौना काम
ऐसे बोल्ड कपड़े पहनकर दादा की इज्जत तार-तार करती हैं रामानंद सागर की परपोती, तस्वीरें देखकर 'रामायण' के फैंस को आ जाएगी शर्म
विवेक रामास्वामी को एलन मस्क के साथ ट्रंप ने अहम ज़िम्मेदारी देते हुए बताया देशभक्त