बालाघाट, 6 नवंबर . Madhya Pradesh के बालाघाट जिले में दंपति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. पति का शव बेडरूम में, जबकि महिला का रक्तरंजित शव रसोई में मिला. हत्या की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. Police मामले की जांच में जुटी है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि वारदात रात में अंजाम दी गई, जिसका पता Thursday सुबह चला.
Police के अनुसार, रमेश हाके पत्नी पुष्प कला के साथ कटंगी के वार्ड क्रमांक दो के नत्थी टोला में रहता था. रमेश Governmentी विभाग में वाहन चालक था और सेवानिवृत्त हो चुका था. उसके दो बेटे हैं और दोनों नागपुर में रहते हैं.
Thursday सुबह जब दूधवाला घर पहुंचा तो उसे घर का दरवाजा खुला हुआ मिला. उसने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी. पड़ोसी इकट्ठा हुए. जब लोगों ने अंदर जाकर देखा तो दंपति के शव खून से सने पड़े थे. रमेश का शव जहां बेडरूम में मिला, वहीं उसकी पत्नी का शव रसोई घर में पड़ा था.
दोहरे हत्याकांड की सूचना पर पहुंची Police घटनास्थल पर पहुंच गई. Police ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घर को सील कर दिया. जांच के लिए डॉग स्क्वाड की मदद ली गई. Police यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रात को दंपति के घर कौन आया था और वारदात की आखिर वजह क्या है.
Police थाने के प्रभारी धर्मेंद्र कुसराम का कहना है कि मामले की जांच में डॉग स्क्वाड और एफएसएल आदि टीम की मदद ली जा रही है.
उधर, इस हत्याकांड के बाद से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. Police की जांच के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा कि हत्या में कौन लोग शामिल हैं और उन्होंने हत्या क्यों की . बालाघाट जिले में लगभग डेढ़ माह पहले भी व्यापारी दंपति की हत्या हुई थी.
–
एसएनपी/एसके/वीसी
You may also like

PM Kisan Yojana 21st Installment : लिस्ट में नाम गायब तो ₹2000 अटक जाएंगे, फौरन ऐसे करें चेक!

डेल्टा जूट मिल में फिर भड़का श्रमिक असंतोष

माथाभांगा हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर भड़की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल

रोडवेजकर्मियों को हायर पेंशन मामले में हाईकोर्ट से नोटिस जारी

मीजान जाफरी और पिता जावेद जाफरी में हुई नोकझोंक, बोले- असली मुकाबला जल्द




