बीजिंग, 5 जुलाई . फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पेरिस के एलिसी पैलेस में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य, विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की.
मैक्रों ने वांग यी के द्वारा राष्ट्रपति शी चिनफिंग को अपनी शुभकामनाएं और मैत्रीपूर्ण मित्रता पहुंचाने का अनुरोध किया और कहा कि फ्रांस और चीन के बीच बहुपक्षवाद की वकालत और अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन करने जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यापक सहमति है. आज विश्व में अनिश्चितता और अप्रत्याशितता बढ़ती जा रही है, ऐसे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के रूप में फ्रांस और चीन के कंधों पर और भी अधिक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां हैं. फ्रांस चीन के साथ अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, वित्त, वैश्विक शासन और अन्य क्षेत्रों में नीतिगत समन्वय को मजबूत करने, वैश्विक चुनौतियों का संयुक्त रूप से मुकाबला करने और बहुपक्षवाद में अधिक जीवन शक्ति डालने की आशा करता है.
वांग यी ने राष्ट्रपति मैक्रों को राष्ट्रपति शी चिनफिंग की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि चीन फ्रांस के साथ मिलकर दोनों राष्ट्राध्यक्षों द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण सहमतियों को लागू करने, अगले चरण में उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की तैयारी करने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने की इच्छा रखता है. चीन और फ्रांस सर्वांगीण रणनीतिक साझेदार हैं और विश्व में स्थिरता के लिए दो प्रमुख ताकतें हैं. अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति जितनी अधिक अशांत होगी, चीन-फ्रांस संबंधों का रणनीतिक मूल्य उतना ही अधिक प्रमुख होगा. हम फ्रांस के साथ रणनीतिक संचार और एकजुटता और सहयोग को मजबूत करने, संयुक्त रूप से बहुपक्षवाद का अभ्यास करने, एकतरफा बदमाशी का विरोध करने, शिविर टकराव का विरोध करने, अराजकता और अनिश्चितता की दुनिया में अधिक निश्चितता और पूर्वानुमान लगाने को तैयार हैं, ताकि मानव जाति के लिए साझा भविष्य समुदाय का निर्माण किया जा सके.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
हरियाणा : कांवड़ यात्रा को लेकर करनाल पुलिस अलर्ट, पड़ोसी राज्यों के साथ की जा रही बैठकें
नरेश टिकैत के सुझाव को विवादित बयान बनाना मुनासिब नहीं, सामाजिक सौहार्द जरूरी : अफजाल अंसारी
चार्ट पर ऐसी कैंडल बनी कि इस नामी स्टॉक में हो सकती है 2000 रुपए प्रति शेयर की गिरावट, जानिए कारण
भारत ने रच दिया 93 साल में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में इतिहास, एक मैच में 1000 रन बनाने वाली बनी छठी टीम
शादी के मंडप में दूल्हे ने कर दी ऐसी हरकत कि दुल्हन ने तुरंत लौटा दी बारात! पूरा गांव देखता रह गया तमाशा