तिरुवनंतपुरम, 15 अक्टूबर . केरल के Chief Minister पिनाराई विजयन ने केन्या के पूर्व Prime Minister रैला ओडिंगा के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वे केन्या के पूर्व Prime Minister रैला ओडिंगा के निधन से अत्यंत दुःखी हैं, जो आयुर्वेदिक उपचार के लिए केरल में थे.
उन्होंने लिखा कि अफ्रीका में लोकतंत्र और सार्वजनिक जीवन में उनका योगदान अतुलनीय था. केरल की ओर से, मैं उनके परिवार और केन्या की जनता के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं.
80 वर्ष की आयु में, सुबह की सैर के दौरान दिल का दौरा पड़ने से केरल के कूथाट्टुकुलम में उनका निधन हो गया.
इससे पहले Prime Minister Narendra Modi ने ओडिंगा के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ओडिंगा को ‘India का प्रिय मित्र’ बताते हुए Gujarat के Chief Minister के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उनसे हुई मुलाकात को याद किया.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मेरे प्रिय मित्र और केन्या के पूर्व Prime Minister, रैला ओडिंगा के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. वे एक प्रखर राजनेता और India के प्रिय मित्र थे. Gujarat के Chief Minister के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान से ही मुझे उन्हें करीब से जानने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था और हमारा जुड़ाव वर्षों तक जारी रहा.”
ओडिंगा छह दिन पहले अपनी बेटी और परिवार के करीबी सदस्यों के साथ कूथाट्टुकुलम पहुंचे थे. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 6.30 बजे टहलते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनके पार्थिव शरीर को कूथाट्टुकुलम के देवा मठ अस्पताल में रखा गया है.
केन्याई राजनीति में चार दशकों से भी ज्यादा समय तक एक प्रमुख हस्ती रहे ओडिंगा ने 2008 से 2013 तक देश के Prime Minister के रूप में कार्य किया. ओडिंगा अपने जोशीले भाषणों और जमीनी स्तर पर जुड़ाव के लिए प्रसिद्ध थे. वे आधुनिक केन्याई लोकतंत्र को आकार देने में एक प्रमुख व्यक्ति थे.
उन्होंने 2007-08 के चुनाव-पश्चात हिंसा को समाप्त करने वाले सत्ता-साझाकरण समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और एक ऐसे राष्ट्रीय नेता के रूप में उभरे जिन्होंने संवाद और सुधार की वकालत की.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर ही बारात क्यों लाता है घोड़े` पर क्यों नहीं? इस परंपरा का रहस्य जाने
सहायक पुलिस उप निरीक्षक और दलाल 1.30 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
बीआईटी मेसरा के दीक्षांत समारोह में 1460 छात्रों को दी गई डिग्री
कोर्ट के आदेश पर 13 वर्षों बाद जमीन पर मिला दखल
साइबर अपराधियों को मोबाइल सिम उपलब्ध करवाने वाले 769 सिम विक्रेताओं को किया ब्लैकलिस्ट