अगली ख़बर
Newszop

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन सेशेल्स रवाना, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

Send Push

New Delhi, 26 अक्टूबर . India के उपPresident सी.पी. राधाकृष्णन Sunday को नवनिर्वाचित President पैट्रिक हर्मिनी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए सेशेल्स रवाना हुए.

India के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यात्रा के दौरान उपPresident राधाकृष्णन सेशेल्स के नवनिर्वाचित President पैट्रिक हर्मिनी को India की ओर से बधाई देंगे और दोनों देशों के बीच घनिष्ठ, दीर्घकालिक और समय-परीक्षित संबंधों की पुष्टि करेंगे.

social media प्लेटफॉर्म एक्स पर विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत-सेशेल्स द्विपक्षीय संबंधों को और गति प्रदान करते हुए उपPresident सी.पी. राधाकृष्णन सेशेल्स गणराज्य के नवनिर्वाचित President डॉ. पैट्रिक हर्मिनी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए सेशेल्स के लिए रवाना हो गए हैं.”

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने Friday को बयान जारी कर कहा, “सेशेल्स India के विजन महासागर और ग्लोबल साउथ के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के तहत एक महत्वपूर्ण साझेदार है. यह यात्रा सेशेल्स के साथ साझेदारी को मजबूत और विस्तारित करने की India की गहरी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.”

भारत-सेशेल्स के बीच का संबंध गहरी मित्रता, समझ और सहयोग का प्रतीक है. विदेश मंत्रालय ने कहा, “वर्ष 1770 में पांच भारतीयों का एक छोटा समूह सात अफ्रीकी दासों और 15 फ्रांसीसी उपनिवेशवादियों के साथ बागान श्रमिकों के रूप में सेशेल्स पहुंचा था और उन्हें द्वीप समूह का पहला निवासी माना गया था.”

भारत-सेशेल्स के बीच राजनयिक संबंध 1976 में स्थापित हुए. 29 जून 1976 को जब सेशेल्स को स्वतंत्रता मिली, तो भारतीय नौसेना के जहाज, आईएनएस नीलगिरि की एक टुकड़ी ने स्वतंत्रता दिवस में भाग लिया.

पीएम मोदी ने मार्च 2015 में सेशेल्स की यात्रा की थी. उस समय पीएम मोदी का यह दौरा 34 साल में किसी भारतीय Prime Minister की पहली यात्रा थी. इस दौरान पीएम मोदी ने चार महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे.

इन समझौतों में तटीय निगरानी रडार प्रणाली (सीआरएस) परियोजना का उद्घाटन, सेशेल्स को दूसरा डोर्नियर विमान उपहार में देने की घोषणा और सेशेल्स के नागरिकों को India यात्रा के लिए तीन महीने का निशुल्क वीजा शामिल था.

केके/वीसी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें