रामनगर, 16 अगस्त . कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आए उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी 35 वर्षीय राकेश शर्मा की एक रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राकेश शर्मा अपने चार दोस्तों के साथ Friday सुबह कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आए थे. पांचों ने रामनगर के ढिकुली गांव स्थित एक रिसॉर्ट में दो कमरे बुक किए थे. दिनभर जंगल सफारी और पार्क की सैर के बाद वे शाम को रिसॉर्ट लौटे और स्विमिंग पूल में नहाने चले गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नहाते समय अचानक राकेश की तबीयत बिगड़ गई. उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि वे पानी में खुद को संभाल नहीं पाए. दोस्तों और रिसॉर्ट कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत पूल से निकाला और रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गए. लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस हादसे की खबर से राकेश के दोस्त सदमे में हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोतवाली रामनगर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नयाल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सटीक कारण स्पष्ट होगा. प्रारंभिक जांच में मामला डूबने का प्रतीत हो रहा है. लेकिन, अगर परिजन तहरीर देते हैं, तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय लोग और पर्यटक अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि रिसॉर्ट्स और होटलों की कड़ी जांच की जाए. साथ ही, स्विमिंग पूल जैसी जगहों पर सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.
बता दें कि कॉर्बेट नेशनल पार्क देश-विदेश के पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. यहां हर साल हजारों लोग प्राकृतिक सौंदर्य और जंगल सफारी का आनंद लेने आते हैं. हालांकि, बीते कुछ वर्षों में रिसॉर्ट्स और होटलों में सुरक्षा को लेकर कई शिकायतें सामने आई हैं. प्रशासन ने समय-समय पर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए, लेकिन लापरवाही के मामले अब भी सामने आ रहे हैं.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
spiritual journey : युल्ला कांडा,जहां आस्था और प्रकृति का होता है अद्भुत संगम
बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने 12 साल से लिव-इन में रहकर मनाया प्यार का जश्न
पत्नी ने दिया मृत बच्ची को जन्म, पति बोला- 'ये मेरी औलाद नहीं, इसका DNA टेस्ट हो' , अस्पताल में जमकर काटा बवाल
Manish Sisodia: 'साम, दाम, दंड, भेद...' मनीष सिसोदिया की चुनावी योजना वाली टिप्पणी से क्यों हुआ विवाद?
'सस्ते' में आती हैं ये सुपरकार्स, पर रफ्तार के मामले में नहीं हैं पीछे, जानें इनकी खासियतें